
नई दिल्ली, 26 दिसम्बर (हि.स.)। नई दिल्ली स्थित यशोभूमि में शुक्रवार को मानसिक शांति पर एक वैश्विक कार्यक्रम ‘रिदम ऑफ यूनिवर्स’ आयोजित किया गया।
यह कार्यक्रम वैश्विक आध्यात्मिक और सामाजिक संगठन शिवयोग फाउंडेशन ने मानसिक स्वास्थ्य शोधकर्ता एवं आध्यात्मिक मार्गदर्शक डॉ ईशान शिवानंद के नेतृत्व में आयोजित किया। इसका उद्देश्य लोगों को तनावग्रस्त माहौल से निकालकर मानसिक शांति पहुंचाना है।
इस मौके पर भारत सहित 15 देशों से आए लगभग छह हजार साधक उपस्थित थे। इस दौरान उन्होंने सामूहिक जप और लयबद्ध संगीत से मानसिक दृढ़ता और आंतरिक शांति का संचार महसूस किया।
इस अवसर पर डॉ. ईशान शिवानंद ने कहा, संगीत और ध्यान भारतीय सनातन परंपरा का सशक्त माध्यम है, जिसे आधुनिक शोध भी मानसिक स्वास्थ्य के लिए वैश्विक समाधान के रूप में मान्यता दे रहा है।
यशोभूमि में ही डॉ ईशान शिवानंद के सानिध्य में आगामी दो दिनों में श्रीविद्या साधना मार्ग के अंतर्गत ललिता रुद्र त्रिशति लेवल-3 की दीक्षा साधकों को प्रदान की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि भारतीय शिवयोग परंपरा से प्रेरित यह आयोजन, पारंपरिक भजन संध्या का वैज्ञानिक उन्नयन था। इसमें ध्वनि-आवृत्तियों और सजग ध्यान के माध्यम से साधकों ने गहरे मानसिक विश्राम का अनुभव किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी