देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 693.31 अरब डॉलर

26 Dec 2025 18:44:00
विदेशी मुद्रा भंडार के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली, 26 दिसंबर (हि.स)। आर्थिक मोर्चे पर अच्‍छी खबर है। विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार तीसरे हफ्ते इजाफा हुआ है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 19 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में 4.36 अरब डॉलर बढ़कर 693.31 अरब डॉलर हो गया है।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में बताया कि 19 दिसंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.368 अरब डॉलर बढ़कर 693.318 अरब डॉलर रहा। इससे पिछले हफ्ते विदेशी मुद्रा भंडार में 1.69 अरब डॉलर की वृद्धि हुई थी, यह बढ़कर 688.95 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

आरबीआाई के जारी आंकड़ों के मुताबिक 19 दिसंबर को समाप्त हफ्ते में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 1.64 अरब डॉलर बढ़कर 559.43 अरब डॉलर हो गईं। रिजर्व बैंक ने कहा कि इस दौरान स्‍वर्ण भंडार का मूल्य 2.62 अरब डॉलर बढ़कर 110.36 अरब डॉलर पर पहंच गया।

आंकड़ों के मुताबिक विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 08 करोड़ डॉलर बढ़कर 18.74 अरब डॉलर हो गया। आरबीआई के अनुसार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) में भारत की आरक्षित स्थिति भी इस हफ्ते 9.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.78 अरब डॉलर हो गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0