तमिलनाडु विधानसभा चुनाव: एआईएडीएमके ने उम्मीदवारों के नामांकन पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाई

26 Dec 2025 14:32:01
एआईडीएमके मुख्यालय


चेन्नई, 26 दिसंबर (हि.स.)। तमिलनाडु में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) ने उम्मीदवार बनने के इच्छुक पार्टी सदस्यों के लिए नामांकन पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। पार्टी की ओर से यह निर्णय इच्छुक उम्मीदवारों और पार्टी पदाधिकारियों के लगातार अनुरोधों के बाद लिया गया है।

पार्टी की ओर से पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों के नामांकन पत्र स्वीकार करने, भरने और जमा करने की समय सीमा 23 दिसंबर तक निर्धारित थी, जो समाप्त हो चुकी थी। इस संबंध में एआईएडीएमके के प्रधान महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने एक आधिकारिक बयान जारी कर नामांकन की अवधि बढ़ाने की जानकारी दी।

बयान में बताया गया कि आगामी तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के साथ-साथ पुडुचेरी और केरल राज्य विधानसभा के सामान्य चुनावों को ध्यान में रखते हुए, पार्टी की ओर से उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक सदस्यों के लिए 15 दिसंबर से 23 दिसंबर 2025 तक चेन्नई के रायपेट्टा स्थित एआईएडीएमके मुख्यालय में नामांकन पत्र जमा करने की व्यवस्था की गई थी।

इस अवधि के दौरान बड़ी संख्या में पार्टी सदस्यों ने अपने नामांकन पत्र पार्टी मुख्यालय में जमा किए। इसके बावजूद, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की ओर से स्वप्रेरित आवेदनों को स्वीकार करने की समय सीमा बढ़ाने की लगातार मांग की जा रही थी। इन अनुरोधों को स्वीकार करते हुए पार्टी नेतृत्व ने नामांकन पत्र जमा करने की अवधि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

एआईएडीएमके के प्रधान महासचिव एडप्पाडी के. पलानीस्वामी ने अपने बयान में कहा कि अब पार्टी उम्मीदवार बनने के इच्छुक सदस्य 28 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक (रविवार से बुधवार) प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक पार्टी मुख्यालय, रायपेट्टा, चेन्नई से संबंधित नामांकन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां स्पष्ट रूप से भरकर निर्धारित अवधि के भीतर पार्टी मुख्यालय में जमा करनी होंगी।

पार्टी नेतृत्व के इस फैसले से आगामी विधानसभा चुनावों में एआईएडीएमके की ओर से अधिक से अधिक योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों को अवसर मिलने की संभावना जताई जा रही है।--------

हिन्दुस्थान समाचार / Dr. Vara Prasada Rao PV

Powered By Sangraha 9.0