मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता: गर्दे एकादश की जीत में पंकज का हरफनमौला प्रदर्शन

26 Dec 2025 20:29:01
मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता


वाराणसी, 26 दिसम्बर (हि.स.)। मैन आफ द मैच पंकज चौबे के हरफनमौला प्रदर्शन (14 रन देकर एक विकेट एवं 36 रन) की मदद से गर्दे एकादश ने लालजी एकादश को चार विकेट से हराकर 38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में शानदार जीत दर्ज की।

शुक्रवार को सिगरा खेल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लालजी एकादश ने 20 ओवरों में 6 विकेट पर 114 रन बनाए। चंद्रप्रकाश ने नाबाद 30 रन बनाए। अजीत ने 20 और देवेश ने 14 रनों का अंशदान किया। अभिषेक मिश्रा, संतोष सिंह, रबीश श्रीवास्तव, पंकज चौबे और आशीष शुक्ला को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जवाब में खेलने उतरी गर्दे एकादश ने 16.5 ओवरों में 6 विकेट खोकर जीत के लिए जरूरी 115 रन बना लिए । पंकज चौबे ने 46 गेंद पर चार चौके की मदद से 36 रन और वरुण ने दो चौकों की मदद से 14 रन बनाए। अभिषेक मिश्रा 12 रन बनाकर नाबाद लौटे। श्रीमान अतिरिक्त का 38 रनों का योगदान रहा। प्रारम्भ में मुख्य अतिथि समाजसेवी अवधेश पाठक ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच में अम्पायरिंग मनोहर तथा कृष्णा ने की। खेल संयोजक कृष्ण बहादुर रावत के अनुसार शनिवार को पूर्वाह्न 10.30 बजे यहां पराड़कर एकादश का सामना ईश्वरदेव मिश्र एकादश से होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0