दिल्ली ब्लूज को हराकर डास्का ने जीता खिताब

27 Dec 2025 19:32:01
विजेता टीम


--सनी बेस्ट बैटर, जतिन बेस्ट बॉलर, रतुल मैन ऑफ द टूर्नामेंट

प्रयागराज, 27 दिसम्बर (हि.स.)। डीएएससीए (डास्का) ने दिल्ली ब्लूज को चार विकेट से हराकर 29वीं ऑल इंडिया लीगल फ्रैटर्निटी क्रिकेट प्रतियोगिता के खिताब पर कब्जा जमा लिया।

एनसीआर रेलगांव मैदान पर शनिवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर दिल्ली ब्लूज ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रन (सावन सैनी 35, शुभम खटाना 30 नाबाद, अनिरुद्ध नागर व अतुल शर्मा 27-27, विवान शर्मा 2-25, आकाशदीप 2-28, नवदीप कुशाग्र व शिखर एक-एक विकेट) बनाए।

जवाब में डास्का ने 19.5 ओवर में चार विकेट पर 159 रन (नवीन 43, सनी 42, सुभाष कश्यप 29 नाबाद, नवदीप रमन 27 नाबाद, रतुल शर्मा 2-31, रवि यादव 1-33, अनिरुद्ध नागर 1-36) बना लिए। मैच में मोहम्मद नबी व अरुण कुमार ने अम्पायरिंग एवं खुर्शीद अहमद ने स्कोरिंग की।

मैच से पूर्व फूलपुर सांसद प्रवीण पटेल ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मैच के बाद मुख्य अतिथि इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय और विशिष्ट अतिथि रानीगंज (प्रतापगढ़) के पूर्व विधायक राम शिरोमणि शुक्ला ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया।

सनी को बेस्ट बैटर, जतिन कपूर को बेस्ट बॉलर, मोहम्मद शारिक को बेस्ट फील्डर और रतुल शर्मा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। अंशुमान विधू चंद्रा को मेंटर ऑफ़ द टूर्नामेंट चुना गया। आयोजन समिति के मयंक अवस्थी, अनुभव शुक्ला, गौरव तिवारी, मोहम्मद अफाक और मोहम्मद शारिक ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजन सचिव अंशुमान विधू चंद्रा ने धन्यवाद ज्ञापित और संचालन नितिन श्रीवास्तव ने किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0