महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए आयरलैंड की टीम घोषित

27 Dec 2025 17:39:00
आयरलैंड की कप्तान गैबी लुइस


डबलिन, 27 दिसंबर (हि.स.)। क्रिकेट आयरलैंड ने नेपाल के काठमांडू में 18 जनवरी से एक फरवरी 2026 तक होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। एक बार फिर गैबी लुईस को टीम की कप्तानी सौंपी गई है, जबकि ऑर्ला प्रेंडरगास्ट उपकप्तान होंगी।

आयरिश टीम 6 जनवरी को दुबई रवाना होगी, जहां वह छह दिन के तैयारी शिविर में हिस्सा लेगी। इसके बाद टीम 12 जनवरी को नेपाल पहुंचेगी। क्वालीफायर से पहले आयरलैंड महिला टीम नेपाल और जिम्बाब्वे के खिलाफ दो आधिकारिक अभ्यास मुकाबले भी खेलेगी।

इस ग्लोबल क्वालीफायर में बांग्लादेश, आयरलैंड, नीदरलैंड्स, नामीबिया, नेपाल, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड, थाईलैंड, अमेरिका और जिम्बाब्वे की टीमें हिस्सा लेंगी। इन दस टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुपों में बांटा गया है, जिसमें आयरलैंड को ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप चरण के बाद प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में प्रवेश करेंगी, जहां से शीर्ष चार टीमें महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी।

क्रिकेट आयरलैंड के हाई परफॉर्मेंस निदेशक ग्रेम वेस्ट ने टीम चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हालिया दक्षिण अफ्रीका दौरे ने दिखाया कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट कितना चुनौतीपूर्ण हो सकता है, लेकिन साथ ही यह भी कि यह टीम अनुभव से सीखने, खुद को ढालने और आगे बढ़ने की क्षमता रखती है। उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज कौशल निखारने और सुधार के क्षेत्रों की पहचान करने का मौका थी, जबकि क्वालीफायर वह मंच होगा, जहां इस अनुभव को मैदान पर अमल में लाना होगा।

वेस्ट ने आगे कहा कि नेपाली पिचें आमतौर पर नीची और धीमी होती हैं, ऐसे में टीम में तीन प्रमुख स्पिन गेंदबाजों को शामिल किया गया है, जो इन परिस्थितियों में अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि टीम में किसी बड़ी चोट की समस्या नहीं है और एमी हंटर के हालिया निगल से पूरी तरह उबरने की उम्मीद है, जिसकी वजह से वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर रही थीं।

उन्होंने मुख्य कोच लॉयड टेनेंट और पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि आयरलैंड क्वालीफायर अभियान में सफल रहेगा और जून 2026 में होने वाले बड़े टूर्नामेंट में एक बार फिर अपनी जगह बनाएगा।

आयरलैंड महिला टीम (टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर):

गैबी लुईस (कप्तान), एवा कैनिंग, क्रिस्टीना कूल्टर रेली, अलाना डेलजेल, लॉरा डेलानी, सारा फोर्ब्स, एमी हंटर, आर्लीन केली, एमी मैग्वायर, जेन मैग्वायर, लारा मैकब्राइड, कारा मरे, लिया पॉल, ऑर्ला प्रेंडरगास्ट (उपकप्तान), रेबेका स्टोकल।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0