महाराष्ट्र के धाराशिव जिले में करंट लगने से पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत

27 Dec 2025 18:27:00

मुंबई, 27 दिसंबर (हि.स.)। महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के तुलजापुर तहसील के केशेगांव में शनिवार को कुएं से मोटर निकालते समय बिजली का करंट लगने से पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही तुलजापुर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शव बरामद कर धाराशिव ग्रामीण अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना की छानबीन जारी है।

घटना की छानबीन कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि आज दोपहर में केशेगांव में किसान गणपत साखरे के खेत में क्रेन की मदद से कुएं से मोटर निकालने का काम चल रहा था। अचानक क्रेन का ऊपरी हिस्सा महावितरण के हाई-वोल्टेज तार से छू गया, जिससे क्रेन में करंट लगने से मोटर निकालने की कोशिश कर रहे चार लोगों की भी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल भेज दिया गया है।

इस घटना में मृतकों की पहचना कासिम कोंडिबा फुलारी (54) , रतन कासिम फुलारी (16), रामलिंग नागनाथ साखरे (30) और नागनाथ साखरे (55) के रुप में की गई है। इनमें कासिम कोंडिबा और रतन पिता-पुत्र थे, जबकि रामलिंग और नागनाथ मजदूर थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

Powered By Sangraha 9.0