अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता, उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने दिखाया दम

27 Dec 2025 20:34:07
आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता


—तीसरे व चौथे क्वार्टर फाइनल में कांटे की टक्कर, छोटे पास बने जीत की कुंजी

वाराणसी, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के वाराणसी सिगरा स्थित डॉ. सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही अखिल भारतीय आमंत्रण प्राइजमनी पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में शनिवार को रोमांचक खेल देखने को मिला। उत्तराखण्ड और उत्तर प्रदेश की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। तीसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखण्ड की टीम ने बेहतरीन तालमेल और छोटे-छोटे पासों के सहारे खेल पर नियंत्रण बनाए रखा और मां कामाख्या फुटबॉल क्लब, बक्सर को एकतरफा मुकाबले में 4-0 से पराजित किया।

वहीं, चौथे क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश एकादश ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में बिहार एकादश को 4-2 गोलों से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई। खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के निर्देश पर क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड फुटबॉल संघ के सचिव अख्तर अली ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।

उत्तराखण्ड और मां कामाख्या क्लब के बीच खेले गए मुकाबले में उत्तराखण्ड के खिलाड़ियों ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया। खेल के 28वें मिनट में राइट विंगर अजय बिष्ट के शानदार क्रॉस पर अजेन्द्र ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। इसके बाद उत्तराखण्ड ने लगातार दबाव बनाए रखा, हालांकि बक्सर को बराबरी का एक अच्छा मौका मिला, जिसे वे भुना नहीं सके। पहले हाफ तक स्कोर 1-0 रहा। दूसरे हाफ की शुरुआत में उत्तराखण्ड की टीम और अधिक संगठित नजर आई। खेल के 48वें मिनट में एच. वालिया के पास पर निर्मल ने गोल दागकर बढ़त 2-0 कर दी। 63वें मिनट में बक्सर ने जोरदार हमला किया, लेकिन उत्तराखण्ड के गोलकीपर ने शानदार डाइव लगाकर गोल बचा लिया।

खेल के 72वें मिनट में मिले कॉर्नर किक पर निर्मल के सटीक पास को अजेन्द्र ने गोल में तब्दील कर स्कोर 3-0 कर दिया। इसके बाद 86वें मिनट में राजेन्द्र के थ्रो पास पर निर्मल ने अपना दूसरा और टीम का चौथा गोल कर मुकाबले को 4-0 से अपने नाम कर लिया। मैच के मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी शम्सी रजा रहे। आयोजकों के अनुसार रविवार को पहला सेमीफाइनल मुकाबला सीआईएसएफ दिल्ली और सीआरपीएफ जालंधर के बीच दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0