मेरे जीवन के दो आदर्श हैं एक प्रेम है और दूसरा जनता की सेवा : शिवराज सिंह चौहान

28 Dec 2025 19:57:01
विदिशा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम


- विदिशा स्टेशन पर तीन ट्रेनों के प्रायोगिक हाल्ट शुरू, केन्द्रीय कृषि मंत्री ने जनता को समर्पित किए ये स्टापेज

भोपाल, 28 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे जीवन के दो आदर्श हैं- एक प्रेम है और दूसरा जनता की सेवा, सबसे प्रेम करो, हम सब एक ही परिवार हैं। जनता की सेवा ही मेरे लिए भगवान की पूजा है। विदिशा के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आज समाज के अलग-अलग वर्गों के कल्याण के लिए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं क्रियान्वित हैं। उन्होंने कहा कि विकास के लिए कनेक्टिविटी अति आवश्यक है, इसलिए विदिशा को सड़क व रेल के माध्यम से जोड़ने के नित निरंतर प्रयास जारी हैं। केन्द्रीय मंत्री रविवार को विदिशा रेलवे स्टेशन पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

विदिशा रेलवे स्टेशन से तीन ट्रेनों के लिए आज से प्रायोगिक हाल्ट शुरू किए गए हैं। इनमें गाड़ी संख्या 12629/12630, 16031/16032 और 18235/18236 शामिल हैं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि यशवंतपुर-हजरत निजामुद्दीन और संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का प्रदेश में दूसरा स्टापेज विदिशा है। इस सुविधा से विदिशा के नागरिकों का आना-जाना आसान होगा। इन नवीन स्टापेज से विदिशा के नागरिकों को सहूलियत मिलेगी। पढ़ाई, रोजगार, व्यापार, उद्योग इत्यादि के लिए यह जरूरी है। उन्होंने कहा कि विदिशा, बासौदा, गुलाबगंज के विकास में कोई कसर नहीं रहेगी, यह ट्रेनें विदिशा के लिए समर्पित हैं।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले में क्रियान्वित योजनाएं व विकास कार्यों के संबंध में कहा कि विदिशा संसदीय क्षेत्र के नागरिकों व किसानों के लिए पानी पहुंच व्यवस्थाएं सुगम बनाने के लिए अब 11 बांध बनाए गए हैं, सड़कों का जाल भी बिछाया है। उन्होंने कहा कि विदिशा से भोपाल तक सड़क निर्माण के कायाकल्प की योजना स्वीकृत है। साथ ही साथ स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए विदिशा में आलीशान अस्पताल बनाया गया। वर्तमान समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अद्भुत योजनाएं क्रियान्वित हैं।

उन्होंने कहा कि विकास गांव का हो या शहर का केंद्र व राज्य सरकार दोनों मिलकर कार्य कर रही है। सब मिलकर एक ही दिशा में कार्य कर रहे हैं। ग्रामों के विकास में भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है। सड़क, पुल, पुलिया, स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी भवन से लेकर अनेक कार्य किए गए हैं। उन्होंने ग्रामीण विकास के मामलो में बजट की राशि की की गई वृद्धि को रेखांकित किया। बेहतर ढंग से गांव का विकास हो जाए विकसित भारत के लिए यह जरूरी है। विकसित, स्वावलंबी, रोजगार युक्त और गरीबी मुक्त गांव बने यही केंद्र व राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य है।

कार्यक्रम को विधायक मुकेश टण्डन व डॉ. प्रभुराम चौधरी, विदिशा नगरपालिका अध्यक्ष प्रीति राकेश शर्मा ने भी संबोधित किया। विदिशा रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म एक में आयोजित उक्त कार्यक्रम में विधायक हरिसिंह सप्रे के अलावा अन्य जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, डीआरएम, स्टेशन मास्टर समेत रेल्वे के अन्य अधिकारी तथा जिले के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0