-देहरादून में एक और अवैध मजार हटाई गई, प्रशासन की कार्रवाई जारी
देहरादून, 28 दिसंबर (हि.स.)। अब तक धामी सरकार ने सरकारी भूमि पर बनी कुल 571 अवैध मजारों को हटाया है। देर रात उत्तराखंड की राजधानी में देहरादून में प्रशासन ने शास्त्री नगर, अजबपुर कलां क्षेत्र में सड़क किनारे बनी एक अवैध मजार को बुलडोजर से हटाया। नोटिस के बावजूद दस्तावेज न मिलने पर यह कार्रवाई की गई।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाई गई अवैध संरचनाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। लोगों से स्वयं ऐसे निर्माण हटाने की अपील की गई है।
प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई से लगभग दो सप्ताह पूर्व संबंधित स्थल पर नोटिस चस्पा किया गया था, जिसमें संरचना के निर्माण से जुड़े वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए थे। निर्धारित समयावधि में कोई जवाब प्राप्त न होने पर यह कार्रवाई की गई।
जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और एसडीएम हरि गिरी के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने अवैध मजार को हटाया। कार्रवाई के दौरान संरचना के नीचे किसी भी प्रकार के अवशेष नहीं पाए गए। हटाए गए मलबे को मौके से साफ कर दिया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से कार्रवाई से पहले क्षेत्र को सील कर दिया गया था। करीब एक घंटे तक चली इस कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार का विरोध या अप्रिय स्थिति सामने नहीं आई। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, राज्य सरकार द्वारा अब तक सरकारी भूमि पर बनी कुल 571 अवैध मजारों को हटाया जा चुका है।
-----
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार