असम आंदोलन के शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

29 Dec 2025 19:47:53
असम आंदोलन के शहीदों को अमित शाह श्रद्धांजलि देते हुए।


गुवाहाटी, 29 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने साेमवार काे गुवाहाटी स्थित शहीद स्मारक क्षेत्र में असम आंदोलन के दौरान बलिदान देने वाले शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहीद स्मारक क्षेत्र असम आंदोलन में अपने प्राण न्योछावर करने वाले लोगों की प्रखर देशभक्ति का प्रतीक है।

अमित शाह ने कहा कि यह स्मारक आने वाली पीढ़ियों को राष्ट्र के लिए समर्पित जीवन जीने और देशहित में कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने शहीदों के त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनका योगदान देश के इतिहास में सदैव स्मरणीय रहेगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि असम आंदोलन के शहीदों ने जिस संकल्प और साहस के साथ देश और समाज के लिए बलिदान दिया, वह पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने शहीदों की स्मृति को नमन करते हुए उनके प्रति गहरी श्रद्धा व्यक्त की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0