
लंदन, 29 दिसंबर (हि.स)। भगोड़े ललित मोदी ने विजय माल्या के साथ अपना एक वीडियो शेयर करने पर सोमवार को भारत सरकार से माफी मांगी है।
दरअसल, भगोड़े ललित मोदी ने 22 दिसंबर को वीडियो अपलोड किया था, जिसमें वो भगोड़े विजय माल्या के साथ नजर आया था। वीडियो में ललित ने खुद को और माल्या को भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े कहा था। वीडियो वायरल होने के 9 दिन बाद अब ललित ने वीडियो पर माफी मांगी है। अब ललित मोदी ने ‘एक्स’ पोस्ट पर लिखा....मेरे बयान से यदि किसी की भावनाएं आहत हुई हों, खासकर भारत सरकार की, तो मैं इसके लिए माफी चाहता हूं। मेरे बयान का आशय वैसा नहीं था, जैसा उसे समझा गया। किसी भी गलतफहमी के लिए फिर से माफी मांगता हूं।
विजय माल्या 2016 से ब्रिटेन में है और 2019 में उसे आधिकारिक तौर पर भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था। ललित मोदी 2010 से ब्रिटेन में रह रहा है और उस पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल से जुड़े गंभीर आरोप हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर