डीजीसीए ने इंडिगो की उड़ानें रद्द होने की शुरू की जांच, समाधान योजना का ब्योरा मांगा

03 Dec 2025 23:11:01
इंडिगो के विमान का फाइल फोटो


-इंडिगो की 100 से अधिक उड़ानें रद्द, एयरलाइन समायोजन में जुटी

नई दिल्‍ली, 03 दिसंबर (हि.स)। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने देश की बड़ी एयरलाइन कंपनी में से एक इंडिगो की उड़ानों में बड़े स्तर पर हो रही देरी और रद्दीकरण की जांच शुरू कर दी है। इंडिगो को गंभीर परिचालन संकट की वजह से विभिन्न हवाईअड्डों पर आज 100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि कई सेवाएं काफी देरी से संचालित हुईं।

विमानन नियामक डीजीसीए ने बुधवार को जारी एक बयान में बताया कि वह इंडिगो की फ्लाइट में रुकावटों की जांच कर रही है। डीजीसीए एयरलाइन से मौजूदा स्थिति के कारणों के साथ-साथ फ्लाइट रद्दीकरण और देरी को कम करने के प्लान बताने को कहा है। इसके अगले आने वाले दिनों में सेवाओं को सामान्य करने की उसकी योजना का विस्तृत ब्योरा भी पेश करने को कहा है।

इंडिगो एयरलाइन को गंभीर परिचालन संकट की वजह से बुधवार को विभिन्न हवाईअड्डों पर 100 से अधिक उड़ानें रद्द करनी पड़ीं हैं, जबकि कई सेवाएं काफी देरी से संचालित हुईं। एयरलाइन ने अपने संचालन को सामान्य करने के लिए अगले 48 घंटों तक उड़ानों के ‘संतुलित समायोजन’ को लागू करने की घोषणा की। इसके तहत उड़ानों की संख्या घटाई जाएगी या उनके निर्धारित समय में बदलाव किया जाएगा।

उल्‍लेखनीय है कि परिचालन संकट की वजह से इंडिगो की 100 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं। बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 42, दिल्ली हवाई अड्डे पर 38, मुंबई हवाई अड्डे पर 33 और हैदराबाद हवाई अड्डे पर 19 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। इसके अलावा देशभर में इंडिगो की कई उड़ानें कई-कई घंटों की देरी से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0