कर्नाटक के बागलकोट जिले में ट्रैक्टर ट्रॉली मेें पीछे से घुसी कार, चार की मौत

युगवार्ता    03-Dec-2025
Total Views |
Accident


बागलकोट, 3 दिसंबर (हि.स.)। कर्नाटक के बागलकोट जिले के जामखंडी तालुक के सिद्धपुरा गांव के पास मंगलवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जामखंडी ग्रामीण पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस जांच कर रही है।

बताया गया कि बागलकोट-विजयपुरा राजमार्ग पर सिद्धपुरा गांव के पास एक तेज रफ्तार से जा रही कार गन्ना लदे ट्रैक्टर के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस दुर्घटना में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। मृतकों की पहचान विश्वनाथ कंबरा (17), गणेश अरालीमट्टी (20), ईशु कंबरा, प्रवीण शेडबाल (22) और प्रज्ज्वल शेडबाल (17) के रूप में हुई है। ये सभी घायल सिद्धपुर गांव के रहने वाले हैं।

दुर्घटना की जानकारी मिलने पर जामखंडी ग्रामीण पुलिस स्टेशन से पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस को आशंका है कार चालक और अन्य युवक शराब के नशे में होंगे। तेज रफ्तार की वजह से उनकी कार गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई। पुलिस छानबीन कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Tags