केआईयूजी 2025 : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दबदबा, एथलेटिक्स में 4 नए मीट रिकॉर्ड

03 Dec 2025 23:12:03

जयपुर, 03 दिसंबर (हि.स.)। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स राजस्थान 2025 के दसवें दिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने अपने शानदार प्रदर्शन से कुल पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया। बुधवार को कनोई और कयाकिंग के 10 में से 9 स्वर्ण जीतकर चंडीगढ़ ने कमाल दिखाया। दिन का अंत चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के 33 स्वर्ण, 13 रजत और 9 कांस्य के साथ शीर्ष पर पहुंचने के साथ हुआ।

एथलेटिक्स ट्रैक पर भी रोमांच चरम पर रहा, जहां लगातार दूसरे दिन चार नए मीट रिकॉर्ड टूटे।

एथलेटिक्स में नया इतिहास, चार मीट रिकॉर्ड ध्वस्त

जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मुकाबलों में कई शानदार प्रदर्शन देखने को मिले।

बुधवार को निम्नलिखित खिलाड़ियों ने रिकॉर्ड तोड़ा

पंजाब यूनिवर्सिटी – पुरुष 4×400 मीटर रिले

शिंटोमन सीबी (महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी) – पुरुष 110 मीटर हर्डल्स

सान्या यादव (गुरु काशी यूनिवर्सिटी) – महिला डिस्कस थ्रो

अलीना टी. साजी (महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी) – महिला ट्रिपल जंप

पुरुष 4×400 मीटर रिले में मुंबई यूनिवर्सिटी अंतिम 100 मीटर तक आगे थी, लेकिन पंजाब यूनिवर्सिटी के लोकेश सिंह गुर्जर ने जोरदार फिनिश करते हुए 3:12.40 सेकंड समय के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। मुंबई यूनिवर्सिटी ने भी पुराना मीट रिकॉर्ड तोड़ा।

110 मीटर hurdles में शिंटोमन सीबी ने शानदार लय में दौड़ते हुए पुराना रिकॉर्ड पीछे छोड़ा। वहीं महिला डिस्कस में सान्या यादव ने 50.73 मीटर के थ्रो से नया रिकॉर्ड बनाया। महिला ट्रिपल जंप में अलीना ने 13.09 मीटर की छलांग लगाकर नया मीट रिकॉर्ड बनाया।

कनोई और कयाकिंग में चंडीगढ़ का जलवा

उदयपुर में हुए कनोई और कयाकिंग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का दबदबा कायम रहा—पुरुष और महिला वर्ग में कुल 9 स्वर्ण।गुरु काशी यूनिवर्सिटी के टोंगब्रेम रोशन सिंह ने सी-1 500 मीटर में स्वर्ण जीतकर चंडीगढ़ को क्लीन स्वीप से रोका।

अन्य प्रमुख परिणामः

शूटिंग- जगतपुरा रेंज में टोक्यो ओलंपियन सरबजोत सिंह और पलाक की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम में रोमांचक जीत दर्ज की।

फुटबॉल- महिला फाइनल में चौधरी बंसीलाल यूनिवर्सिटी, भिवानी ने 2-0 से जीतकर स्वर्ण पर कब्जा किया। पुरुष हॉकी में गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को 5-1 से हराकर स्वर्ण जीता।

हॉकी-

महिला: KIIT ने ITM यूनिवर्सिटी को 1-0 से हराया—यह KIUG में उनका पहला स्वर्ण है।

पुरुष: गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय ने शानदार जीत दर्ज की।

टेबल टेनिस-

चितकाला यूनिवर्सिटी की महिला टीम ने स्वर्ण जीता, जबकि पुरुष वर्ग में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने 0-2 से पिछड़ने के बाद कमाल की वापसी करते हुए 3-2 से जीत हासिल की।

फिट इंडिया जोन ने बढ़ाया रोमांच

सवाई मानसिंग स्टेडियम में स्थापित फिट इंडिया जोन ने आगंतुकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा किया। इसी दौरान आयोजित प्रेस वार्ता में राजस्थान सरकार के युवा मामले एवं खेल विभाग के सचिव डॉ नीरज के. पवन ने ‘खेलो राजस्थान’ पहल की घोषणा की और बताया कि सवाई मानसिंग स्टेडियम जल्द ही नो व्हीकल जोन बनेगा।

------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0