छत्तीसगढ़ के बीजापुर में चल रही सुरक्षाबलाें के साथ नक्सलियाें की मुठभेड़

03 Dec 2025 15:17:00
मुठभेड़ की फाईल फाेटाे


बीजापुर , 3 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल में सुरक्षाबलाें और नक्सलियों के बीच बुधवार सुबह से मुठभेड़ चल रही है। दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है, फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

बस्तर आईजी सुंददराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि डीआरजी, एसटीएफ, कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम पश्चिम बस्तर डिवीजन के जंगल की तरफ सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना हुई थी। इसी बीच बुधवार को वहां पहले से ही घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया है। फिलहाल दोनों तरफ से रुक-रुककर गोलीबारी जारी है।

विस्तृत जानकारी बाद में प्रदान की जायेगी।--------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

Powered By Sangraha 9.0