आरबीआई की मौद्रिक समीक्षा बैठक शुरू, रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती संभव

03 Dec 2025 14:46:01
आरबीआई के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र


नई दिल्‍ली/मुंबई, 02 दिसंबर (हि.स)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की पांचवीं मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की द्विमासिक समीक्षा बैठक यहां शुरू हो गई। आरबीआई के गवर्नर की अध्‍यक्षता में आयोजित तीन दिवसीय इस समीक्षा बैठक में लिए गए फैसलों की घोषणा 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे संजय मल्होत्रा करेंगे। आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है क‍ि आरबीआई नीतिगत दर (रेपो रेट) में 0.25 फीसदी तक की कटौती कर सकता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) के सदस्य जीडीपी वृद्धि दर और महंगाई के नवीनतम आंकड़ों को ध्यान में रखते हुए मौद्रिक नीति की भावी दिशा पर विस्तृत चर्चा करेंगे। नीतिगत नतीजों की घोषणा आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा शुक्रवार सुबह 10 बजे करेंगे। एमपीसी की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब देश का आर्थिक प्रदर्शन मजबूत बना हुआ है। महंगाई में तेजी से गिरावट आई है।

आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है क‍ि रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25 फीसदी तक की कटौती कर सकता है। जानकारों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की 5वीं मौद्रिक नीति समिति की बैठक में रिजर्व बैंक नीतिगत ब्याज दर (रेपो रेट) में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है।

आरबीआई गवर्नर मल्‍होत्रा की अध्‍यक्षता में यह बैठक 3 से 5 दिसंबर तक चलेगी। इससे पहले रिजर्व बैंक ने लगातार दो बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया था। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि आरबीआई इस बार नीतिगत दर रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। आरबीआई यदि इस बार इसमें कटौती करता है तो यह 5.25 फीसदी हो जाएगा। अगर ऐसा होता है, तो कर्ज की ईएमआई में कमी आएगी।

उल्‍लेखनीय है क‍ि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की (जुलाई-सितंबर) दूसरी तिमाही में सकल घरेलू उत्‍पाद (जीडीपी) का आंकड़ा 8.2 फीसदी रहा। वहीं, खुदरा महंगाई दर अक्टूबर महीने में तेजी से घटकर 0.25 फीसदी पर आ गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0