महापुरुषों व समाज सुधारकों की जयंती व पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने स्मारकों पर नहीं जाएंगी मायावती

03 Dec 2025 14:17:00
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती


लखनऊ, 3 दिसंबर (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती अब महापुरषों, समाज सुधारकों की जयंती या पुण्यतिथि पर उनसे जुड़े स्मारक स्थलों पर नहीं जाएंगी। कि वह अपने कार्यालय और निजी निवास पर महापुरुषाें काे श्रद्धा सुमन ​​अर्पित किया करेंगी।

बसपा प्रमुख मायावती ने बाबा साहेब डा. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि से पहले बुधवार को इस आशय का अपना मंतव्य अपने सोशल मीडिया एक्स पर व्यक्त किया है। मायावती ने लंबी पाेस्ट में लिखा कि, जैसाकि सर्वविदित है कि उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार में ’बहुजन समाज’ में समय-समय पर जन्मे उन महान संतों, गुरुओं व महापुरुषों में भी ख़ासकर महात्मा ज्योतिबा फुले, राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज, श्रीनारायणा गुरु, बाबा साहेब डा. भीमराव आम्बेडकर एवं कांशीराम आदि को विभिन्न रूपों में भरपूर आदर-सम्मान दिया है। वहीं, जातिवादी पार्टियों की रही सरकारों में यहां हमेशा इन महापुरुषों की उपेक्षा और उनका तिरस्कार किया जाता रहा है।

उन्हाेंने आगे लिखा कि अनुभव यही रहा है कि मेरे जाने पर मेरी सुरक्षा प्रबंध के नाम पर जो सरकारी व्यवस्था की जाती है, हालांकि यह अत्यन्त ज़रूरी भी है, उससे लोगों को काफी परेशानी व दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहां मेरे ठहरने तक उन्हें मुख्य स्थल से काफी दूर ही रोक दिया जाता है, जिसकी वजह से अब मैंने उन स्थलों पर स्वयं ना जाकर अपने निवास स्थान पर या पार्टी कार्यालय में ही इन सभी महापुरुषों की जयंती व पुण्यतिथि आदि पर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करने का यह फैसला लिया है।

मायावती ने अपनी पाेस्ट में लिखा कि बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर, पश्चिमी यूपी को छोड़कर, उत्तर प्रदेश में पार्टी के कार्यकर्ता व उनके अनुयायी मेरे निर्देशानुसार आगामी 6 दिसंबर को लखनऊ में ’डा. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक परिवर्तन स्थल’ पर और पश्चिमी यूपी, दिल्ली व उत्तराखण्ड स्टेट के लोग नोएडा में स्थित ’राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल’ पर अपने परिजनाें के साथ पहुंचकर अपने श्रद्धा-सुमन अर्पित करेंगे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Powered By Sangraha 9.0