गुलमर्ग, पहलगाम में पारा हिमांक बिंदु से नीचे, कश्मीर में बारिश, बर्फबारी का अनुमान

30 Dec 2025 16:02:53

श्रीनगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। गुलमर्ग और पहलगाम में बीती रात को तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया, जबकि कश्मीर में असामान्य रूप से गर्म सर्दी जारी है। पूरी घाटी में पारा मौसम के औसत से तीन से चार डिग्री ऊपर बना हुआ है। मंगलवार की सुबह से पूरे क्षेत्र में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने मंगलवार से पूरी घाटी में बारिश या बर्फबारी की संभावना जताई है।

कश्मीर घाटी इस समय अत्यधिक ठंड की 40 दिनों की अवधि 'चिल्ला-ए-कलां' से गुजर रही है। इस दौरान रात का तापमान आमतौर पर हिमांक बिंदु से तीन से आठ डिग्री नीचे चला जाता है। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 1.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो साल के इस समय के लिए सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक है। गुलमर्ग घाटी में सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां पारा शून्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। शून्य से नीचे रीडिंग के बावजूद यह सामान्य तापमान से 4.3 डिग्री अधिक रहा।

दक्षिण कश्मीर में पहलगाम में न्यूनतम तापमान शून्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.0 डिग्री अधिक है। घाटी के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में पारा गिरकर 1.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो मौसमी औसत से 4.1 डिग्री अधिक है।

--------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

Powered By Sangraha 9.0