जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षा कारणों से वीपीएन के इस्तेमाल पर लगी रोक

30 Dec 2025 12:45:53

श्रीनगर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। सुरक्षाबलों ने इस प्रतिबंध का उल्लंघन रोकने के लिए मोबाइल फोन की निगरानी बढ़ा दी है।

घाटी के कुपवाड़ा, कुलगाम और शोपियां जिले वीपीएन पर प्रतिबंध लगाने वाले नवीनतम जिले हैं, जहां उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया गया है। एक ऐसे ही आदेश में कुपवाड़ा के मजिस्ट्रेट श्रीकांत बालासाहेब सुसे ने पुलिस से प्राप्त सूचनाओं का हवाला दिया है, जिसमें जिले में बड़ी संख्या में वीपीएन के बढ़ते उपयोग की जानकारी दी गई है। आदेश में कहा गया है कि वीपीएन सेवाओं का दुरुपयोग गैरकानूनी और राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है, जिनमें अशांति फैलाना, भ्रामक या भड़काऊ सामग्री का प्रसार करना और सार्वजनिक व्यवस्था, शांति और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए हानिकारक गतिविधियों का समन्वय करना शामिल है। मजिस्ट्रेट ने किसी भी उल्लंघन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है और पुलिस को आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। शोपियां और कुलगाम के जिला मजिस्ट्रेटों ने भी इसी प्रकार के निषेधाज्ञा आदेश जारी किए हैं।

जम्मू और कश्मीर के कई अन्य जिलों में पहले ही प्रतिबंध लागू हो चुका है और पिछले महीने वीपीएन एप्लिकेशन का उपयोग करने के आरोप में 10 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। पिछले सप्ताह डोडा जिले में खालिद अबरार और मोहम्मद इरफान पर निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया, क्योंकि वे अपने मोबाइल फोन पर वीपीएन का उपयोग कर रहे थे। दरअसल, साइबर अपराधी पहचान की चोरी या नेटवर्क घुसपैठ जैसी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को छिपाने के लिए भी वीपीएन का फायदा उठाते हैं, इसलिए वीपीएन का सावधानीपूर्वक चयन करना बेहद जरूरी है।----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

Powered By Sangraha 9.0