
नई दिल्ली, 30 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए साल 2025 अच्छा रहा। बिहार के राजगीर में खेले गए हीरो एशिया कप 2025 में शानदार जीत दर्ज कर भारतीय टीम ने न सिर्फ आठ साल बाद खिताब अपने नाम किया, बल्कि एशिया की नंबर-1 टीम का दर्जा भी बरकरार रखा। इस जीत के साथ टीम ने एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप 2026 के लिए सीधा क्वालिफिकेशन भी सुनिश्चित किया।
कोच क्रेग फुल्टन के मार्गदर्शन में भारतीय टीम ने एशिया कप में कोरिया, चीन और मलेशिया जैसी मजबूत टीमों को करारी शिकस्त देकर अपने दबदबे का प्रदर्शन किया। यह खिताबी जीत साल 2025 की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रही।
प्रो लीग और एचआईएल से मिला फायदासाल की शुरुआत भारत के लिए सकारात्मक रही। एफआईएच प्रो लीग के घरेलु चरण में टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके ठीक पहले हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में कुछ ऐसे खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया जो सीनियर टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
भुवनेश्वर में शुरू हुए प्रो लीग चरण में कप्तान हरमनप्रीत सिंह की अगुवाई में भारत ने स्पेन, जर्मनी, आयरलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ प्रभावशाली प्रदर्शन किया। टीम ने आठ में से पांच मुकाबले जीते, जिसका श्रेय लंबे और प्रतिस्पर्धी एचआईएल सीजन को भी दिया गया।
यूरोप में संघर्ष हालांकि, जून में प्रो लीग के यूरोपीय चरण के दौरान भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम को ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और अर्जेंटीना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा और केवल बेल्जियम के खिलाफ एक जीत मिल सकी।
टीम ने कटाया विश्व कप का टिकटइस वर्ष भारतीय हॉकी टीम की सबसे बड़ी उपलब्धि एशिया कप में जीत रही, जहां आठ साल बाद खिताब जीतकर उसने अगले साल नीदरलैंड और बेल्जियम में होने वाले एफआईएच विश्व कप के लिए टिकट कटाया। भारतीय टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपना दबदबा दिखाया। फाइनल में भारतीय टीम ने गत चैंपियन दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। खिताबी मुकाबले में दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह और अमित रोहिदास ने गोल किए।
सुल्तान अजलन शाह कप 2025इस टीम के लिए एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि सुल्तान अजलन शाह कप 2025 में उनका प्रदर्शन था, जहां भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत सिंह, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह जैसे अधिकांश स्टार खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, इसके बावजूद टीम ने बेहतरीन खेल दिखाया। हालांकि वे बेल्जियम से 0-1 के मामूली अंतर से खिताब हार गए, लेकिन कोरिया, मलेशिया, न्यूजीलैंड और कनाडा को उन्होंने शानदार तरीके से हराया।
कप्तान हरमनप्रीत का बयानहॉकी इंडिया की ओर से जारी बयान में टीम कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि एशिया कप जीतना भारतीय टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि थी, लेकिन मुझे लगता है कि अजलन शाह कप का प्रदर्शन इस साल की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक रहा। टीम के कई मुख्य खिलाड़ियों को आराम दिया गया था, इसके बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। इससे हमें 2026 के व्यस्त वर्ष के लिए मजबूती मिली है, जहां एशियाई खेल और विश्व कप एक-दूसरे के करीब हैं। हमारे पास अब टीम संयोजन के लिए कई विकल्प हैं।
2026 की ओर मजबूती से कदमकुल मिलाकर, 2025 भारतीय पुरुष हॉकी टीम के लिए आत्मविश्वास, गहराई और निरंतरता का साल रहा। एशिया में नंबर-1 की स्थिति, विश्व कप के लिए सीधा क्वालिफिकेशन और युवा खिलाड़ियों का उभार— ये सभी संकेत देते हैं कि भारतीय हॉकी आने वाले बड़े टूर्नामेंटों के लिए पूरी तरह तैयार है।---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह