बीएचयू की छात्रा वर्षा सिंह का सीनियर नेशनल एलीट वूमेन्स बॉक्सिंग कैंप के लिए चयन

30 Dec 2025 20:47:53
बीएचयू की छात्रा वर्षा


—15 वर्षों बाद विश्वविद्यालय की किसी छात्रा को मिला यह गौरव

वाराणसी, 30 दिसंबर (हि.स.)। विदा होते साल 2025 में उत्तर प्रदेश के वाराणसी स्थित काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की उभरती महिला बॉक्सर वर्षा सिंह (बीए द्वितीय वर्ष) ने विश्वविद्यालय के खेल इतिहास में एक उल्लेखनीय उपलब्धि दर्ज की है। करीब 15 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद बीएचयू की किसी छात्रा का चयन “सीनियर नेशनल स्तर के एलीट वूमेन्स बॉक्सिंग प्रशिक्षण शिविर” के लिए हुआ है। वर्षा सिंह का यह चयन महिला राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2025 (के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम, लखनऊ) में उनके प्रभावशाली प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। यह विशेष प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जाएगा। वर्षा, बीएचयू परिसर स्थित साईं बॉक्सिंग सेंटर में नियमित रूप से अभ्यास करती हैं, जहाँ उन्हें विश्वविद्यालय के अनुभवी प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन मिल रहा है। उनकी इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय परिसर में गर्व और उत्साह का माहौल है।

बीएचयू क्रीड़ा परिषद के महासचिव प्रो. अनुपम नेमा ने मंगलवार को बताया कि लगभग 15 वर्षों बाद किसी छात्रा का सीनियर नेशनल कैंप में चयन होना विश्वविद्यालय में खेल उत्कृष्टता की पुनः स्थापना का संकेत है। उन्होंने कहा कि वर्षा का चयन न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि बीएचयू की सुदृढ़ खेल संरचना, प्रभावी प्रशिक्षण व्यवस्था और खिलाड़ियों को मिलने वाले निरंतर सहयोग का प्रमाण भी है। उन्हें विश्वास है कि वर्षा भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय प्रदर्शन करेंगी। बीएचयू के बॉक्सिंग प्रभारी डॉ. वैभव राय के अनुसार इस सफलता में साईं सेंटर बीएचयू के प्रशिक्षकों की अहम भूमिका रही है। वर्षों से मिल रहे तकनीकी मार्गदर्शन, अनुशासित प्रशिक्षण और निरंतर अभ्यास ने वर्षा को इस स्तर तक पहुँचाया है।

साईं बीएचयू बॉक्सिंग प्रशिक्षण टीम ने वर्षा के चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि यह सफलता पूरे कोचिंग स्टाफ और खिलाड़ियों के अनुशासित एवं सकारात्मक प्रशिक्षण वातावरण का परिणाम है। टीम का मानना है कि वर्षा की यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ी के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। अपने चयन पर प्रतिक्रिया देते हुए वर्षा सिंह ने कहा कि साईं सेंटर बीएचयू के प्रशिक्षकों और विश्वविद्यालय के सहयोग ने उन्हें तकनीकी और मानसिक रूप से सशक्त बनाया है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि मेरे कोचों, विश्वविद्यालय और निरंतर अभ्यास की देन है। मेरा लक्ष्य राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर बीएचयू और अपने प्रशिक्षकों का नाम रोशन करना है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

Powered By Sangraha 9.0