महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता में फाफामऊ चैम्पियन

31 Dec 2025 17:46:56
फाफामऊ की विजेता टीम


प्रयागराज, 31 दिसम्बर (हि.स.)। फाफामऊ क्लब ने चौधरी सिंह क्लब को चार विकेट से हराकर खेलो प्रयागराज के तहत आयोजित महापौर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।

खेलगांव पब्लिक स्कूल मैदान पर बुधवार को खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर चौधरी नोनियल सिंह क्लब ने 20 ओवर में 140 रन (प्रथम मिश्रा 59, मनु राजा 47, विपिन पाल 3-20, प्रियांशु यादव, गौरव पाठक व अंकित यादव एक-एक विकेट) बनाए। जवाब में फाफामऊ क्लब ने 18 ओवर में 6 विकेट पर 144 रन (सौरभ प्रताप सिंह 53, नितिन यादव 29 नाबाद, गौरव पाठक 27, आदित्य यादव 3-30, अभिनव तिवारी, विशाल यादव व प्रथम मिश्रा एक-एक विकेट) बना लिए। मैच में शिशिर मेहरोत्रा व राहुल सिंह अम्पायर एवं आशीष भारतीय स्कोरर रहे।

इस दौरान महापौर गणेश केसरवानी, खेलगांव पब्लिक स्कूल के चेयरमैन डॉ. यूके मिश्र, पार्षद आशीष द्विवेदी, एसीए के संयुक्त संयोजक (लीग मंडल) एवं इस टूर्नामेंट के मैच रेफरी एलबी काला और विनोद कुशवाहा, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी आरएस बेदी, विद्या भारती के प्रांतीय मंत्री वीरेंद्र नाथ उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0