
नई दिल्ली, 31 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
प्रधानमंत्री ने बुधवार को एक्स पोस्ट में देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या की पावन धरा पर आज रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ मनाई जा रही है। ये वर्षगांठ हमारी आस्था और संस्कारों का एक दिव्य उत्सव है। इस पावन-पुनीत अवसर पर देश-विदेश के सभी रामभक्तों की ओर से प्रभु राम के चरणों में मेरा नमन और वंदन। समस्त देशवासियों को मेरी अनंत शुभकामनाएं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम की प्रेरणा हर देशवासी के हृदय में सेवा, समर्पण और करुणा की भावना को और प्रगाढ़ करे, जो समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का सशक्त आधार भी बने।
गृहमंत्री अमित शाह ने प्राण-प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ पर सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज ही की शुभ तिथि पर दो वर्ष पूर्व 500 वर्षों की प्रतीक्षा समाप्त हुई और प्रधानमंत्री मोदी ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की। प्रभु श्रीराम के आदर्शों और जीवन मूल्यों की पुनर्स्थापना का प्रतीक यह मंदिर धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष, सांस्कृतिक स्वाभिमान के लिए त्याग एवं विरासतों के संरक्षण के लिए बलिदान की अप्रतिम प्रेरणा बना रहेगा। उन्होंने इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के सभी बलिदानियों को नमन किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा कि भारत की चेतना के उत्कर्ष की साक्षी बन रही अयोध्या नगरी में आज प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का पावन दिन है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का विराजमान होना प्रतीक है कि सदियों के संघर्ष को समाप्ति मिली और वेदना को विराम मिला। उन्होंने कहा कि हमारी तीन पीढ़ियों की साधना और संघर्ष, पूज्य साधु-संत गण के आशीर्वाद और 140 करोड़ देशवासियों के विश्वास की परिणति है कि आज हम इस पावन पल के साक्षी बन रहे हैं। आज प्रत्येक रामभक्त के हृदय में संतोष है।
उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ का यह शुभ क्षण समस्त देशवासियों के लिए श्रद्धा, संकल्प और आत्मिक आनंद का प्रतीक है। मेरी प्रार्थना है कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की कृपा से आपका जीवन सदैव शांति, सद्भाव और उन्नति के प्रकाश से आलोकित रहे। श्री राम मंदिर, अयोध्या केवल एक निर्माण नहीं, बल्कि प्रत्येक सनातनी की आस्था, तप और विश्वास की विजय है। यह धाम हमारी सनातन संस्कृति की जीवंत अभिव्यक्ति बनकर समाज को एकता, मूल्यों और राष्ट्रचेतना से जोड़ रहा है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कालचक्र की साक्षी अयोध्या नगरी आज आस्था, संघर्ष और अटूट विश्वास की अमर गाथा का भव्य उत्सव मना रही है। श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दिव्य विराजमान स्वरूप सदियों की तपस्या, पीड़ा के अंत और धैर्य तथा संकल्प की विजय का प्रतीक है। आज प्रत्येक रामभक्त का हृदय श्रद्धा, गौरव और आनंद से आप्लावित है।
उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी 2024 (पंचांग के अनुसार विक्रम संवत 2080 पौष शुक्ल द्वादशी) को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी की मौजूदगी में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गयी थी।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / माधवी त्रिपाठी