पुतिन के आवास पर ड्रोन हमले के दावे को लेकर रूस-यूक्रेन में टकराव

31 Dec 2025 20:32:53
रूस ने कथित हमले को लेकर कीव को चुनौती देने के लिए वीडियो फुटेज जारी किया


- रूस ने जारी किया वीडियो फुटेज

मॉस्को, 31 दिसंबर (हि.स.)। रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को एक वीडियो फुटेज जारी कर दावा किया कि यूक्रेन ने इस सप्ताह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के एक आधिकारिक आवास को निशाना बनाने की कोशिश की थी। यह वीडियो ऐसे समय सामने आया है, जब कीव इस तरह के किसी भी हमले से इनकार कर रहा है और रूस पर शांति वार्ता को बाधित करने के लिए आरोप गढ़ने का आरोप लगा रहा है।

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी ब्रीफिंग में मेजर जनरल अलेक्जेंडर रोमानेंकोव ने कहा कि यूक्रेन के सूमी और चेर्निहिव क्षेत्रों से 91 ड्रोन लॉन्च किए गए थे। उनके अनुसार यह “सुनियोजित हमला” रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने नाकाम कर दिया और इसमें न तो कोई नुकसान हुआ और न ही किसी के घायल होने की सूचना है।

वीडियो में एक रूसी सैनिक को कथित तौर पर मार गिराए गए यूक्रेनी ड्रोन के मलबे के पास दिखाया गया है, जिसके बारे में कहा गया कि उसमें छह किलोग्राम विस्फोटक था। हालांकि मंत्रालय यह स्पष्ट नहीं कर पाया कि ड्रोन का लक्ष्य कैसे तय किया गया।

यूक्रेन ने इन दावों को खारिज किया है, जबकि कई पश्चिमी देशों ने भी रूस के संस्करण पर संदेह जताया है। रॉयटर्स ने भी फुटेज की स्वतंत्र पुष्टि न कर पाने की बात कही है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

Powered By Sangraha 9.0