कूरियर और ई-कॉमर्स से बिक्री का फायदा उठा रहे अंतरराष्ट्रीय गिरोह : सीबीआईसी चेयरमैन

04 Dec 2025 18:09:00
डीआरआई के 68वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते सीबीआईसी के चेयरमैन


नई दिल्‍ली, 04 दिसंबर (हि.स)। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) के चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी ने गुरुवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय गिरोह कूरियर और ई-कॉमर्स के जरिए सामानों की बिक्री का फायदा उठा रहे हैं। इससे देश में नशीले पदार्थों की तस्करी का खतरा लगातार बना हुआ है।

सीबीआईसी के चेयरमैन विवेक चतुर्वेदी ने नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) के 68वें स्थापना दिवस समारोह के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में यह बात कही। चतुर्वेदी ने डीआरआई के 68वें स्थापना दिवस पर अपने संबोधन में अधिकारियों से उभरते खतरों से निपटने के अपने संकल्प को फिर से दोहराने और तस्करी के स्वरूप का अनुमान लगाने के लिए उन्नत आंकड़ा विश्लेषण का उपयोग जारी रखने का आग्रह किया।

सीबीआईसी के अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में डीआरआई की अटूट व्यावसायिकता और वैध व्यापार की सुरक्षा में उसकी केंद्रीय भूमिका की प्रशंसा की। उन्होंने अधिकारियों को भारत के सीमा सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी, जोखिम प्रबंधन उपकरणों और वैश्विक साझेदारियों का लाभ उठाते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Powered By Sangraha 9.0