वित्‍त मंत्री ने रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री से की मुलाकात, आपसी हित के मुद्दों पर हुई बातचीत

युगवार्ता    04-Dec-2025
Total Views |
रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मेंटुरोव के साथ मुलाकात करते वित्‍त मंत्री


रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मेंटुरोव के साथ मुलाकात करते वित्‍त मंत्री


नई दिल्‍ली, 04 दिसंबर (हि.स)। केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को नई दिल्‍ली में रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री डेनिस मेंटुरोव के नेतृत्व वाले एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान निवेश, बैंकिंग और वित्त सहित आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई।

वित्‍त मंत्रालय ने ‘एक्‍स’ पोस्‍ट पर जारी एक बयान में बताया कि भारत और रूस दोनों ने 05 दिसंबर 2025 को होने वाले आगामी 23वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन से मजबूत परिणामों की उम्मीद जताई है। मंत्रालय ने कहा कि रूस के प्रथम उपप्रधानमंत्री ने ब्रिक्स समूह की आगामी अध्यक्षता के लिए भारत को मजबूत समर्थन दिया।

वित्‍त मंत्रालय ने कहा कि रूस के प्रथम उप-प्रधानमंत्री डेनिस मेंटुरोव के आर्थिक विकास मंत्री रेशेतनिकोव मैक्सिम, वित्त मंत्री सिलुआनोव एंटोन और सेंट्रल बैंक की डिपार्टमेंट नबीउलीना एलविरा वगैरह मौजूद थे। वहीं, भारतीय प्रतिनिधि मंडल में आर्थिक मामलों के विभाग, वित्त सेवा विभाग (डीएफएस), रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और विदेश मंत्रालय के प्रतिनिधि शामिल थे।

उल्‍लेखनीय है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज शाम को भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। पुतिन भारत-रूस शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ शिरकत करेंगे।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रजेश शंकर

Tags