आईआईटी खड़गपुर में अवसंरचना विस्तार की बड़ी पहल, विनोद गुप्ता ने रखी नए शैक्षणिक भवन की नींव

04 Dec 2025 18:33:00
डॉ. विनोद गुप्ता वीजीसोम के नए सेमिनार कक्ष का उद्घाटन करते हुए।


डॉ. विनोद गुप्ता वीजीसोम के नए सेमिनार कक्ष का उद्घाटन करते हुए।


आईआईटी खरगपुर में डॉक्टर विनोद गुप्ता का कार्यक्रम


डॉ. विनोद गुप्ता वीजीसोम के नए सेमिनार कक्ष का उद्घाटन करते हुए।


खड़गपुर (पश्चिम मेदिनीपुर), 04 दिसंबर (हि.स.)। आईआईटी जैसे संस्थान न केवल तकनीकी दक्षता प्रदान करते हैं, बल्कि नैतिक मूल्यों से युक्त सक्षम प्रबंधक भी तैयार करते हैं, जो देश के भविष्य के नेतृत्व की रीढ़ बनते हैं। उक्त बातें भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), खड़गपुर के पूर्व छात्र और देश-विदेश में विख्यात उद्यमी डॉ. विनोद गुप्ता कहीं। उन्होंने मजबूत व्यावसायिक आधार, अनुशासित कार्यप्रणाली और तथ्य आधारित निर्णय-प्रक्रिया की अहमियत बताई।

इस दाैरान आईआईटी खड़गपुर ने डाॅ. विनोद गुप्ता का गर्मजोशी से स्वागत किया। डाॅ. गुप्ता प्रबंधन विद्यालय (वीजीसोम) पहुंचकर एमबीए विद्यार्थियों के साथ एक संवादात्मक सत्र में हिस्सा लिया। यह दौरा संस्थान के प्रति उनके दीर्घकालिक लगाव और शिक्षण–अनुसंधान गतिविधियों को सशक्त बनाने में पूर्व छात्रों के महत्त्वपूर्ण योगदान को रेखांकित करता है।

इस अवसर पर डॉ. गुप्ता ने वीजीसोम के नव-विकसित सेमिनार कक्ष का उद्घाटन किया। आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त यह सेमिनार कक्ष शिक्षण गतिविधियों, शोध संवाद और सहभागितापूर्ण अधिगम को नई दिशा देने वाला सिद्ध होगा। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल के आगामी त्रि-मंज़िला शैक्षणिक भवन की आधारशिला भी रखी। लगभग 700 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में निर्मित होने वाला यह भवन उन्नत अनुसंधान, विश्लेषण प्रयोगशालाओं, विषय-विशिष्ट अध्ययन कक्षों तथा प्रबंधन विकास कार्यक्रमों के विस्तार में सहायक होगा।

डॉ. गुप्ता ने इस परियोजना को आगे बढ़ाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है और विद्यालय के दीर्घकालिक विकास विजन के अनुरूप आधुनिक ढांचे की आवश्यकता पर बल दिया है।

कार्यक्रम में पूर्व छात्र चंद्र रतन तुलसियन, प्रो. कमल लोचन पाणिग्रही (डीन, प्रशासन), प्रो. सिद्धार्थ मुखर्जी (डीन, पूर्व छात्र कार्य), प्रो. संगीता साहनी (डीन, वीजीसोम) तथा अनिर्बाण बिस्वास (उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पूर्व छात्र कार्य) सहित बड़ी संख्या में संकाय सदस्य, कर्मचारी और छात्र उपस्थित रहे।

कैंपस भ्रमण के दौरान डॉ. गुप्ता ने आरके छात्रावास, जहां वे अपने छात्र जीवन में रहे थे, एसी पंड्या छात्र गतिविधि केंद्र तथा राजीव गांधी बौद्धिक संपदा विधि विद्यालय का भी निरीक्षण किया।

डॉ. गुप्ता का यह दौरा न केवल संस्थान के लिए गौरव का विषय रहा, बल्कि आईआईटी खड़गपुर और उसके पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंधों को एक नई ऊर्जा भी प्रदान करता है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

Powered By Sangraha 9.0