- गाजा में इजराइल की रणनीति को झटका
यरूशलम/काहिरा, 04 दिसंबर (हि.स.)। इजराइली मीडिया ने गुरुवार को दावा किया कि गाजा में हमास के विरोध में सक्रिय फिलिस्तीनी गुट के प्रमुख नेता यासिर अबू शबाब की मौत हो गई है। यह खबर उस समय सामने आई है जब इजराइल गाजा में हमास के खिलाफ स्थानीय कबीलाई समूहों को मजबूत करने की कोशिश कर रहा है।
इजराइल के सार्वजनिक प्रसारक 'कान' ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया कि अबू शबाब, जो दक्षिणी गाजा के इजराइल-नियंत्रित रफा इलाके में बेदुईन कबीले के मुखिया थे, कई छोटे हमास-विरोधी गुटों में सबसे प्रभावशाली थे। माना जा रहा है कि उनकी मौत इजराइल की इस रणनीति के लिए बड़ा झटका है।
हामास ने अबू शबाब को इजराइल का “सहयोगी” करार दिया था और अपने लड़ाकों को उन्हें मारने या पकड़ने का आदेश दिया था। फिलहाल अबू शबाब की स्थिति को लेकर उनके संगठन पॉपुलर फोर्सेज के फेसबुक पेज पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
जून में इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्वीकार किया था कि इजराइल ने गाजा में हमास-विरोधी कबीलाई समूहों को हथियार दिए थे, हालांकि इस नीति को लेकर आगे कोई विस्तृत जानकारी जारी नहीं की गई।
कुछ इजराइली मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया कि अबू शबाब ने दक्षिणी इजराइल के सोरोका अस्पताल में चोटों के चलते दम तोड़ा, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने उसे अपने यहां भर्ती होने से साफ इनकार कर दिया। रिपोर्टों में न यह स्पष्ट हुआ कि उनकी मौत कब हुई और न यह कि उन्हें चोट कैसे लगी।
इजराइली सरकार के प्रवक्ता ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जबकि हामास ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।
उल्लेखनीय है कि 18 नवंबर को अबू शबाब के संगठन ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उनकी अनुपस्थिति में उनके डिप्टी को लड़ाकों को आदेश देते हुए देखा गया कि वे “रफा को आतंक से मुक्त” करने के लिए अभियान चलाएं—यह इशारा संभवतः उन हमास लड़ाकों की ओर था, जिनके रफा में छिपे होने की आशंका जताई जा रही थी।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय