
रांची, 04 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा छह दिसंबर, शनिवार से दो दिवसीय देवघर (झारखंड) प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान वे कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे, जिनमें बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना, नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन और झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करना शामिल है।
नड्डा शुक्रवार को देर शाम 07:30 बजे देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। रात्रि 8:45 में वे राज्य अतिथिशाला, देवघर में झारखंड प्रदेश भाजपा कोर कमिटी के साथ बैठक करेंगे।
छह दिसंबर को बाबा मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना
शनिवार (06 दिसंबर) को सुबह नौ बजे प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ मंदिर, देवघर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके पश्चात वे सुबह 10:00 बजे देवघर में ही नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
वे देवघर जिला भाजपा कार्यालय का निरीक्षण भी करेंगे। इसके बाद दिन के 11 बजे जिला भाजपा कार्यालय, देवघर में भाजपा झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शाम 04:30 बजे एम्स देवघर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के विकास कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक भी करेंगे।
नड्डा के कार्यक्रम
- 6 दिसंबर: बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना (09:00 बजे)।
- 6 दिसंबर: नवनिर्मित जिला भाजपा कार्यालय का उद्घाटन (10:00 बजे)।
- 6 दिसंबर: झारखंड प्रदेश कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित (11:00 बजे)।
- 6 दिसंबर: एम्स, देवघर का दौरा और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे