मुंबई–गोवा हाईवे का 89 प्रतिशत कार्य पूरा, शेष हिस्सा अप्रैल 2026 तक तैयार होगा : गडकरी

04 Dec 2025 19:22:01
केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार को लोकसभा में


नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकसभा को आश्वस्त किया कि पिछले काफी समय से लंबित मुंबई–गोवा राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना का शेष कार्य अप्रैल 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हाई-वे का करीब 89 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और बचा हुआ हिस्सा निर्धारित समय के भीतर अंतिम रूप ले लेगा।

गडकरी शिवसेना (यूबीटी) के सदस्य अरविंद सावंत द्वारा परियोजना में हो रही लंबी देरी, बढ़ती लागत और जनता में बढ़ती नाराज़गी से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे। सावंत ने कहा कि हाई-वे का काम लगभग दस वर्ष से अधिक समय से चल रहा है, खर्च कई बड़े राष्ट्रीय प्रोजेक्टों से भी ज़्यादा हो गया है, फिर भी सड़क अधूरी है। उन्होंने मंत्री से व्यक्तिगत रूप से इस परियोजना की निगरानी करने की अपील की।

उत्तर में गडकरी ने स्पष्ट किया कि यह परियोजना 2009 में शुरू हुई थी, यानी उनके 2014 में मंत्री बनने से काफी पहले। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक वर्षों में परियोजना राज्य के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को सौंपी गई थी, और उस दौरान भूमि अधिग्रहण की जटिलताएं, एकाधिक ठेकेदारों की विफलता, तथा अनुबंधों के निरस्तीकरण जैसी समस्याओं के कारण गंभीर देरी हुई।

मंत्री ने माना कि परियोजना में “काफी विलंब” हुआ है, लेकिन वर्तमान सरकार के प्रयासों से कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि अप्रैल 2026 तक पूरा हाई-वे चालू हो जाएगा, जिससे क्षेत्र के लाखों लोगों को राहत मिलेगी तथा पर्यटन और औद्योगिक गतिविधियों को बड़ा लाभ मिलेगा।

-----------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0