ला लीगा में एम्बाप्पे के दो गोल की बदौलत रियल मैड्रिड ने एथलेटिक बिलबाओ को 3-0 से हराया

04 Dec 2025 15:07:01
किलियन एम्बाप्पे


मैड्रिड, 04 दिसंबर (हि.स.)। रियल मैड्रिड ने बुधवार को खेले गए ला लीगा मुकाबले में एथलेटिक बिलबाओ को 3-0 से हराकर अपनी तीन मैचों की जीत-विहीन कड़ी को खत्म किया। मैच में किलियन एम्बाप्पे का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला, जिन्होंने दो बेहतरीन गोल दागे। इस जीत के साथ मैड्रिड 15 मैचों में 36 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार है, जो लीडर बार्सिलोना से सिर्फ एक अंक पीछे है।

मैच की शुरुआत से ही रियल मैड्रिड ने आक्रामक रुख अपनाया। शुरुआती मिनटों में ही बिलबाओ के गोलकीपर उनाई सिमोन को लगातार बचाव करने पड़े। हालांकि, सातवें मिनट में मेजबान टीम की रक्षा ढह गई। एम्बाप्पे ने हाफवे लाइन के पास गेंद पाकर दो डिफेंडरों को पछाड़ते हुए बॉक्स के बाहर से शानदार कर्लिंग शॉट लगाया, जो सीधा टॉप कॉर्नर में जा घुसा।

एम्बाप्पे और विनीसियस जूनियर की जोड़ी ने पहले हाफ में बिलबाओ की डिफेंस को खूब परेशान किया, हालांकि कई मौकों पर मैड्रिड के फॉरवर्ड गोल के सामने चूकते भी दिखे। 24वें मिनट में बिलबाओ ने बराबरी का सुनहरा मौका बनाया, लेकिन गुरुज़ेटा की जोरदार शॉट को थिबाऊ कोर्टवा ने शानदार रिफ्लेक्स सेव से रोक दिया। इसके तुरंत बाद कोर्टवा ने अलेक्स बेरेंगुएर के नजदीकी शॉट को भी नाकाम किया।

हाफटाइम से ठीक पहले मैड्रिड ने बढ़त 2-0 कर दी। धैर्यपूर्ण बिल्ड-अप प्ले के बाद ट्रेंट अलेक्जेंडर-अर्नोल्ड ने दाएं छोर से सटीक क्रॉस भेजा, जिसे एम्बाप्पे ने हेड से पास में बदला और वहीं मौजूद एडुआर्डो कामाविंगा ने आसानी से हेडर से गोल दाग दिया। ब्रेक से पहले कोर्टवा ने जैउरेगिज़ार के तेज शॉट को भी शानदार तरीके से रोककर पहली पारी का अंत मैड्रिड के पक्ष में कर दिया।

दूसरे हाफ में मैड्रिड ने रफ्तार थोड़ी धीमी की, लेकिन एम्बाप्पे का जादू जारी रहा। 59वें मिनट में उन्होंने गोलकीपर सिमोन को थोड़ा बाहर पोजिशन में देखते हुए बॉक्स के बाहर से एक और शानदार कर्लर दाग दिया, जिसने रियल मैड्रिड की जीत पक्की कर दी।

यह एम्बाप्पे का इस सीजन के 15 ला लीगा मैचों में 16वां गोल था, जो दूसरे स्थान पर मौजूद बार्सिलोना के रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के आठ गोलों से दोगुना है।

मैच के बाद रियल मैड्रिड के मैनेजर ज़ाबी अलोंसो ने कहा,

“यह महत्वपूर्ण मैच था क्योंकि हमें खराब दौर को खत्म करना था। टीम ने बेहद संतुलित और शानदार प्रदर्शन किया। यह हमारा अब तक का सबसे संपूर्ण मैच था, वो भी इतने कठिन मैदान पर।”

रियल मैड्रिड अब रविवार को सेल्टा वीगो का सामना करेगा, जिसके बाद 10 दिसंबर को सैंटियागो बर्नब्यू में मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ बहुप्रतीक्षित चैंपियंस लीग मुकाबला खेला जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0