सांसद अनुराग शर्मा ने संसद में उठाई फ्रीज़ सर्किल रेट व पुनर्वास मूल्यांकन की गंभीर समस्या

04 Dec 2025 23:14:00
संसद में किसानों की पीड़ा सुनाते सांसद अनुराग शर्मा


झांसी, 04 दिसंबर (हि.स.)। झांसी–ललितपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अनुराग शर्मा ने आज लोकसभा में बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) के भूमि अधिग्रहण से जुड़ी जमीनी समस्याओं को जोरदार तरीके से उठाया। उन्होंने फ्रीज़ सर्किल रेट और पुनर्वास भूमि के मूल्यांकन में हो रही अनियमितताओं को किसानों के लिए अत्यंत कष्टकारी बताया।

सांसद शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुंदेलखंड को औद्योगिक विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए किए गए प्रयास ऐतिहासिक हैं, लेकिन विकास तभी सार्थक होगा जब किसानों के साथ पूर्ण न्याय सुनिश्चित हो। उन्होंने सदन को अवगत कराया कि कई गांवों में वर्षों से सर्किल रेट में वृद्धि नहीं हुई है, जबकि बाजार मूल्य कई गुना बढ़ चुके हैं। उन्होंने कहा कि पुराने सर्किल रेट के आधार पर मुआवजा निर्धारण होने से किसान गंभीर आर्थिक नुकसान झेल रहे हैं। जिस गांव में सर्किल रेट अद्यतन नहीं है, वहां वास्तविक बाजार दर के अनुरूप मुआवजा मिल पाना असंभव हो जाता है। सांसद ने स्पष्ट कहा कि इस व्यवस्था में तुरंत सुधार की आवश्यकता है ताकि किसानों को उनका हक मिल सके और विकास प्रक्रिया में वे पीड़ित नहीं, बल्कि भागीदार बनें।

सांसद ने पुनर्वास हेतु दी जाने वाली भूमि के मूल्यांकन और विधिक पट्टाधारकों के अधिकारों को मजबूत करने की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को सामाजिक–आर्थिक सुरक्षा, आधारभूत सुविधाएं, कौशल विकास और सम्मानजनक पुनर्वास उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए।

योगी सरकार के सुशासन की सराहना

सांसद शर्मा ने सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश में विकास, पारदर्शिता और सुशासन के मानक स्थापित हुए हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि केंद्र व राज्य सरकार मिलकर ऐसी व्यवस्था लागू करेंगी, जिससे उद्योग भी आगे बढ़ें, रोजगार भी बढ़े और किसान का सम्मान भी अक्षुण्ण रहे।

अंत में उन्होंने आग्रह किया कि सर्किल रेट और मूल्यांकन प्रक्रिया का तत्काल पुनरीक्षण किया जाए, ताकि उन गांवों के किसानों को राहत मिल सके, जिनके अधिकार वर्षों से उचित मूल्यांकन के अभाव में प्रभावित हो रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / महेश पटैरिया

Powered By Sangraha 9.0