
नई दिल्ली, 4 दिसंबर (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर भारत मंडपम में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) भारत द्वारा आयोजित विशेष समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करेंगी।
एनएचआरसी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि इस अवसर पर ‘एवरीडे एसेंशियल्स सुनिश्चित करना: सभी के लिए सार्वजनिक सेवाएं और गरिमा’ विषय पर एक राष्ट्रीय सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा, जो मानवाधिकार दिवस 2025 की थीम ‘ह्यूमन राइट्स, आवर एवरीडे एसेंशियल्स’ के अनुरूप है। सम्मेलन में मुख्य वक्ता प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पीके मिश्र होंगे।
सम्मेलन दो विषयगत सत्रों में संचालित होगा, जिनमें सार्वभौमिक, न्यायसंगत और गरिमापूर्ण सार्वजनिक सेवाओं की उपलब्धता को सभी के मानवाधिकार सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तत्व के रूप में चर्चा की जाएगी। इसमें देश के विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मानवाधिकार आयोगों के प्रतिनिधि, अन्य राष्ट्रीय आयोग, सरकारी अधिकारी, मानवाधिकार रक्षक, नागरिक समाज संगठनों के सदस्य, शिक्षाविद, पेशेवर तथा मीडिया प्रतिनिधि शामिल होंगे।
एनएचआरसी ने कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोगों के लिए 9 दिसंबर, सुबह 10 बजे तक ऑनलाइन पंजीकरण का लिंक उपलब्ध कराया है। पंजीकरण की पुष्टि होने पर प्रतिभागियों को ई-इनवाइट ईमेल के माध्यम से भेजा जाएगा।
मानवाधिकार दिवस हर वर्ष 10 दिसंबर को 1948 में अपनाए गए विश्व मानवाधिकार घोषणा-पत्र की वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है। यह विश्व के सबसे अधिक संदर्भित दस्तावेजों में से एक है।
-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार