नेपाल में संसदीय चुनाव की तैयारी के लिए सरकार ने बुलाई बैठक, होंगे कई अहम फैसले

युगवार्ता    04-Dec-2025
Total Views |
राजनीतिक दल के नेताओं के साथ संवाद करती प्रधानमंत्री सुशीला कार्की


- राजनीतिक दल, निर्वाचन आयोग और सुरक्षा प्रमुखों की होगी संयुक्त बैठक

काठमांडू, 04 दिसंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने तय समय पर चुनाव होने को लेकर उत्पन्न आशंका के बीच सरकार ने शुक्रवार दोपहर 4 बजे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास पर बैठक बुलाई है। विघटित प्रतिनिधि सभा के पांच बड़े दलों, निर्वाचन आयोग तथा सुरक्षा निकायों के प्रमुखों की संयुक्त बैठक में राजनीतिक दलों को आश्वस्त करने के साथ कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है।

प्रधानमंत्री के निजी सचिव आदर्श श्रेष्ठ ने बताया कि चर्चा के लिए इन दलों के दूसरे स्तर के नेताओं को आमंत्रित किया गया है। दलों ने भी अपने दूसरे स्तर के नेताओं को ही भेजने की तैयारी की है। इससे पहले हुई बैठकों में भी इन्हीं दलों के दूसरे स्तर के नेता बातचीत में शामिल होते रहे हैं। यह बैठक शुक्रवार दोपहर 4 बजे प्रधानमंत्री के सरकारी आवास बालुवाटार में आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री के अलावा अन्य मंत्रियों की भी उपस्थिति रहेगी।

उन्होंने बताया कि चुनाव के अनुकूल वातावरण बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने विघटित प्रतिनिधि सभा में प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमुख दल नेपाली कांग्रेस, नेकपा एमाले, नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी, राष्ट्रिय स्वतन्त्र पार्टी और राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी के साथ विमर्श करने का निर्णय लिया है। बैठक में निर्वाचन आयोग के पदाधिकारी और चारों सुरक्षा निकायों के प्रमुख भी शामिल होंगे। नेपाली सेना के प्रधान सेनापति महारथी अशोक राज सिग्देल, नेपाल पुलिस के आईजीपी दान बहादुर कार्की, सशस्त्र प्रहरी बल के आईजीपी राजू अर्याल और इंटेलीजेंस विभाग के प्रमुख निदेशक को बैठक के लिए आमंत्रित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास

Tags