रचिन और लेथम के शतकों से न्यूजीलैंड मजबूत, वेस्टइंडीज पर ली 481 रन की बड़ी बढ़त

04 Dec 2025 15:16:01
रचिन रविन्द्र और टॉम लेथम


क्राइस्टचर्च, 4 दिसंबर (हि.स.)। हैगली ओवल में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रचिन रवींद्र और टॉम लेथम की शानदार शतकीय पारियों ने न्यूजीलैंड को वेस्ट इंडीज के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक कीवी टीम ने दूसरी पारी में 417/4 रन बना लिए थे और 481 रन की अजेय बढ़त हासिल कर ली थी।

न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 32/0 से की और शुरुआती साझेदारी को 84 रन तक पहुंचाया। ओजाय शील्ड्स ने पहले डेवोन कॉनवे (84 रन की साझेदारी के बाद आउट) को गहरा प्वाइंट पर कैच करवाया, फिर कप्तान केन विलियमसन (9) को भी पवेलियन भेज दिया। इस समय न्यूजीलैंड 100/2 था और 164 रन की बढ़त हासिल कर चुका था।

इसके बाद रचिन रवींद्र और टॉम लेथम ने वेस्ट इंडीज की गेंदबाज़ी पर जोरदार हमला बोला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 279 रन की विशाल साझेदारी करते हुए कैरेबियाई गेंदबाज़ों को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। रचिन ने 52 गेंदों में अर्धशतक जमाया, जबकि लेथम ने टी ब्रेक से ठीक पहले अपना 14वां टेस्ट शतक पूरा किया। टी के समय रचिन 70 रन पर खेल रहे थे।

टी ब्रेक के बाद भी कीवी बल्लेबाज़ों ने उसी आक्रामक अंदाज़ को जारी रखा। रचिन ने 107 गेंदों में चौथा टेस्ट शतक पूरा किया। दोनों बल्लेबाज़ स्कोर को 400 रन की बढ़त के पार ले गए। आखिरकार केमार रोच ने लेथम को 145 के स्कोर पर आउट करते हुए यह साझेदारी तोड़ी। रचिन भी अंत में शील्ड्स की यॉर्कर पर 176 रन बनाकर आउट हो गए।

अंत में भले ही वेस्ट इंडीज को दो विकेट मिले, लेकिन न्यूजीलैंड ने अंतिम सत्र में 184 रन जोड़कर मुकाबले पर अपनी पकड़ और मजबूत कर ली।

संक्षिप्त स्कोर:

न्यूजीलैंड: 231 व 417/4 (रचिन रवींद्र 176, टॉम लेथम 145; केमार रोच 2/61)

वेस्ट इंडीज: 167

न्यूजीलैंड 481 रन की बढ़त के साथ आगे

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0