असम गृह विभाग ने तीन जिहादी संगठनों को किया प्रतिबंधित

04 Dec 2025 16:51:00

गुवाहाटी, 04 दिसंबर (हि.स.)। असम पुलिस की अपराध अन्वेषण शाखा (सीआईडी) से प्राप्त विशेष इनपुट के आधार पर राज्य के गृह विभाग ने तीन सक्रिय जिहादी संगठनों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।

गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश, अंसारुल्लाह बंगला टीम और अल-कायदा से जुड़े अंसार-उल-इस्लाम को प्रतिबंधित संगठनों की सूची में शामिल किया गया है। न्यायिक विभाग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, सीआईडी ने इन संगठनों के गोपनीय संपर्क और आपत्तिजनक गतिविधियों से संबंधित अहम जानकारी प्राप्त की थी, जो राज्य की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा कर रही थी।

गृह विभाग द्वारा जारी निर्देश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि इन संगठनों से जुड़े किसी भी तरह के प्रचार-प्रसार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 18 के तहत गंभीर अपराध माना जाएगा। राज्य के गृह विभाग ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इन संगठनों से संबंधित किसी भी गतिविधि से दूर रहें।

---------------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

Powered By Sangraha 9.0