'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' का ट्रेलर रिलीज

04 Dec 2025 15:43:00
संजय मिश्रा, महिमा चौधरी - फोटो सोर्स एक्स


अभिनेता संजय मिश्रा और अभिनेत्री महिमा चौधरी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। हल्की-फुल्की कॉमेडी और दिल को छू लेने वाले फैमिली इमोशन से सजी इस फिल्म के मेकर्स ने दर्शकों को ज्यादा इंतजार कराए बिना इसका दमदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ट्रेलर के आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गर्म है। इस अनोखी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म का निर्देशन सिद्धांत राज ने किया है, जबकि फिल्म के निर्माता एकांश बच्चन और हर्ष बच्चन हैं।

ट्रेलर ने बढ़ाया फिल्म के लिए उत्साह

करीब 2 मिनट 50 सेकंड का ट्रेलर एक ऐसी दुनिया में ले जाता है जहां रिश्तों की उलझनें, हास्य और भावनाएं सब कुछ एक साथ बहने लगती हैं। कहानी की शुरुआत होती है दुर्लभ मिश्रा (संजय मिश्रा) से, जो अपने बेटे की शादी को लेकर परेशान हैं लेकिन किस्मत कुछ ऐसा मोड़ ले आती है कि लोगों की शादी करवाने वाला यह पिता खुद ही अपनी दूसरी शादी के लिए तैयार होने लगता है। संजय मिश्रा की सादगी भरी एक्टिंग और महिमा चौधरी की गरिमामयी मौजूदगी कहानी को और भी आकर्षक बना देती है। ट्रेलर में हल्के-फुल्के पंच, पारिवारिक तकरार और छोटे शहर की खूबसूरती देखने को मिलती है, जिसने दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है।

19 दिसंबर को रिलीज होगी फिल्म

19 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही 'दुर्लभ प्रसाद की दूसरी शादी' अपनी अनोखी कहानी और संजय–महिमा की जोड़ी के कारण इस साल के अंत की चुनिंदा फैमिली एंटरटेनर्स में शुमार हो सकती है।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / लोकेश चंद्र दुबे

Powered By Sangraha 9.0