आयुष, अक्षय, विनायक और अरबाज सेमीफाइनल में

04 Dec 2025 19:25:01
लखनऊ के आयुष मित्तल


--राजा राम कुमार भार्गव मेमोरियल यूपी स्टेट बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैम्पियनशिप

प्रयागराज, 04 दिसम्बर (हि.स.)। लखनऊ के आयुष मित्तल और अक्षय, प्रयागराज के विनायक अग्रवाल और अलीगढ़ के मोहम्मद अरबाज ने अपने-अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले जीतकर राजा राम कुमार भार्गव स्मृति राज्य स्तरीय बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बिशप जॉर्ज स्कूल एंड कॉलेज में गुरुवार को खेले गये पहले क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के आयुष मित्तल ने कानपुर के ज़ैब नदीम को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जैब ने पहला फ्रेम 60-43 से फ्रेम जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली थी। आयुष ने शानदार वापसी करते हुए दूसरा फ्रेम 68-10 से जीता। आयुष ने तीसरे फ्रेम में अपना दबदबा बनाए रखा और इसे 82-7 से जीतकरं 2-1 की बढ़त बना ली। चौथा फ्रेम 52-38 और पांचवां फ्रेम 88-14 से जीतकर आयुष ने अंतिम चार में जगह बनाई।

दूसरे क्वार्टर फाइनल में लखनऊ के पूर्व स्टेट चैम्पियन अक्षय ने कानपुर के खान मफाज को 4-1 से हराया। पहले तीन फ्रेम अक्षय ने 77-42, 78-42, 50-42 से जीतकर 3-0 की बढ़त बना ली। मफ़ाज़ ने चौथे फ्रेम में ज़बरदस्त वापसी करते हुए 73-45 से जीत लिया। पांचवें फ्रेम में 68-8 से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। तीसरे क्वार्टर फाइनल में प्रयागराज के पूर्व राज्य चैंपियन विनायक अग्रवाल ने वाराणसी के अकरम हाशमी को 4-1 और चौथे क्वार्टर फाइनल में अलीगढ़ के मोहम्मद अरबाज ने प्रयागराज के अहयात अहमद को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

इससे पहले खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल में अक्षय कुमार (लखनऊ) ने अनुभव शुक्ला (लखनऊ) को 4-1, (59-26, 59-48, 66-57, 47-57, 81-9) से हराया। ज़ैब नदीम (कानपुर) ने अदीब मुस्तफ़ा (अलीगढ़) को 4-3, (6-66, 21-66, 54-52, 55-43, 32-73, 47-28, 72-28) से हराया। आयुष मित्तल (लखनऊ) ने प्रतीक चौधरी (शिकोहाबाद) को 4-1, (78-51, 56-66, 81-21, 82-16, 56-45) से हराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र

Powered By Sangraha 9.0