बेंगलुरु हवाई अड्डे पर इंडिगो की 102 उड़ानें रद्द, यात्री फंसे

05 Dec 2025 13:57:00
Indigo


बेंगलुरु, 05 दिसंबर (हि.स.)। एयरलाइंस इंडिगो की उड़ानों में तकनीकी-परिचालन संबंधी व्यवधान के चलते शुक्रवार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुल 102 उड़ानें रद्द कर दी गईं। इनमें 50 प्रस्थान करने वाली और 52 आगमन वाली उड़ानें शामिल हैं। इसके अलावा 30 से ज़्यादा उड़ानें विलंबित हुईं, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा हुई है।

अपनी उड़ानें अचानक रद्द होने से नाराज़ यात्रियों ने इंडिगो के काउंटरों पर विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रण से बाहर होने से रोकने के लिए हवाई अड्डे पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

उड़ानों में देरी के कारण आगमन द्वारों पर यात्रियों की कमी साफ़ दिखाई दे रही थी और आमतौर पर भीड़-भाड़ वाले इलाके आज सुनसान थे। यात्रियों की कमी के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो गई है कि टैक्सी चालकों को किराया वसूलने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। पिछले तीन दिनों में बीएमटीसी के कलेक्शन में भी भारी गिरावट आई है, जिससे बस चालकों को यात्रियों का इंतजार करना पड़ रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा

Powered By Sangraha 9.0