भारतीय रेलवे की समयपालन क्षमता में सुधार, कई डिवीजन 90 प्रतिशत से ऊपर: अश्विनी वैष्णव

05 Dec 2025 14:25:00
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव शुक्रवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सवालों के जवाब देते हुए


नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय रेलवे की समयपालन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार दर्ज हुआ है और पूरे नेटवर्क की समयपालन दर (पंक्चुअलिटी) अब 80 प्रतिशत के करीब पहुंच गई है।

रेल मंत्री वैष्णव ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों के प्रश्नों के जवाब देते हुए कहा कि देश के 70 रेल डिवीजन में से 25 डिवीजन ऐसे हैं, जिन्होंने 90 प्रतिशत से अधिक पंक्चुअलिटी दर्ज की है। यह हाल के वर्षों में की गई मजबूत रखरखाव व्यवस्था और व्यवस्थित परिचालन सुधारों का परिणाम है। रेल मंत्री ने उच्च सदन को बताया कि उन्नत तकनीकों और प्रणालीगत अपग्रेड के कारण ट्रेनों की समय पर संचालन में लगातार सुधार हुआ है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय रेल समयपालन के मामले में कई यूरोपीय देशों के रेलवे नेटवर्क से बेहतर प्रदर्शन कर रही है। उदाहरण के तौर पर, जर्मनी की डॉयचे बान की लंबी दूरी की सेवाओं की समयपालन दर वर्ष 2024 में 67.4 प्रतिशत रही थी, जबकि भारतीय रेलवे इससे काफी आगे निकल चुका है। रेल मंत्री ने कहा कि ट्रेन संचालन की विश्वसनीयता बढ़ाने के लिए तकनीकी सुधार, बेहतर मॉनिटरिंग सिस्टम और ट्रैफिक मैनेजमेंट के आधुनिक उपाय लागू किए गए हैं। आने वाले समय में पंक्चुअलिटी को और बढ़ाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार

Powered By Sangraha 9.0