
नई दिल्ली, 05 दिसंबर (हि.स.)। केन्द्र सरकार विमानों की उड़ानें रद्द होने जैसे जनहित के मुद्दों पर निरंतर नजर बनाए हुए है। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सदन को बताया कि सरकार इस समस्या पर संज्ञान ले चुकी है और जल्द ही सदन में विस्तृत जानकारी देगी। उन्होंने संकेत दिया कि सरकार निजी एयरलाइनों की तकनीकी समस्याओं को लेकर पहल कर रही है। रिजिजू ने उड़ानें रद्द होने संबंधी सवालों पर बताया कि इस बारे में उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री से बात की है।
इसके साथ ही किरेन रिजिजू ने साफ किया संसदीय एजेंडा (वंदे मातरम और चुनाव सुधार) तय कार्यक्रम के अनुसार ही आगे बढ़ेगा। कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) के निर्णयों चुनाव सुधार और 'वंदे मातरम' पर किए गए एक और सवाल के जबाव में रिजिजू ने स्पष्ट किया कि इस बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार 'वंदे मातरम' की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा मंगलवार को होगी और इसे अंतिम रूप दे दिया गया है जबकि चुनाव सुधारों से संबंधित विषय पर लोकसभा में चर्चा पूरी होने के तुरंत बाद राज्यसभा में चर्चा शुरू की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रद्धा द्विवेदी