अबू धाबी नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल को 500 टी20 विकेट पूरे करने पर किया सम्मानित

06 Dec 2025 13:34:00
‘500’ नंबर की कस्टमाइज्ड जर्सी के साथ आंद्रे रसेल


रसेल ने टी20 क्रिकेट में रचा बड़ा इतिहास

अबू धाबी, 6 दिसंबर (हि.स.)।वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अपने टी20 करियर का एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। रसेल ने डीपी वर्ल्ड आईएलटी 20 के मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स और डेज़र्ट वाइपर्स के बीच खेले गए मैच में अपना 500वां विकेट झटकर यह ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम की।

इस खास पल को यादगार बनाने के लिए अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम ने रसेल को ‘500’ नंबर की कस्टमाइज्ड जर्सी भेंट की, जिससे उनके शानदार योगदान और उपलब्धि का सम्मान किया जा सके।

कच्ची रफ्तार, विस्फोटक खेल और मैच बदलने की क्षमता के लिए मशहूर रसेल अपनी पीढ़ी के सबसे प्रभावशाली टी20 खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। वे दुनिया भर में नाइट राइडर्स फ्रेंचाइज़ी—कोलकाता नाइट राइडर्स, अबू धाबी नाइट राइडर्स, त्रिनबागो नाइट राइडर्स और लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स—के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं।

नाइट राइडर्स परिवार ने रसेल की इस उपलब्धि पर गर्व जताया और इसे उनके करियर का एक यादगार अध्याय बताया, जो वैश्विक टी20 लीगों में उनकी निरंतर उत्कृष्टता का प्रतीक है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे

Powered By Sangraha 9.0