
जोधपुर, 06 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि पिछले मानसून सत्र में विपक्ष ने संसद में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले को उठाया। हमने उस समय भी कहा था कि सरकार चुनाव सुधार पर चर्चा कर सकती है। एसआईआर इलेक्शन कमिशन की एक्टिविटी है, जो वो आयोजित करते हैं। इस बार भी दो दिन संसद में हंगामा किया, लेकिन अब वे चुनाव सुधार पर चर्चा पर मान गए हैं।
केंद्रीय मंत्री मेघवाल शनिवार को जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मुलाकात, एसआईआर के मुद्दे पर लोकसभा में विपक्ष के हंगामे और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपये को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सोमवार को पहले चर्चा वंदे मातरम पर होगी, जिसके 150 वर्ष पूरे हो गए हैं। मंगलवार को हम इलेक्शन रिफॉर्म पर चर्चा करेंगे, जिसमें विपक्ष को पूरा हक है कि वे कुछ भी बोल सकते हैं। सरकार जवाब देगी। डॉलर के मुकाबले रुपये का मूल्य 90 रुपये तक पहुंचने के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि इसके लिए यह भी देखना होगा कि हमारी इकॉनमी की साइज कितनी बड़ी है। साथ में यह भी जानना होगा कि किन-किन देशों में अब डॉलर की जगह रुपये से व्यापार हो रहा है। इसका मतलब है कि रुपये की ताकत बढ़ी है।
राजस्थानी भाषा के मान्यता के सवाल पर मेघवाल ने कहा कि राजस्थानी हमारी भाषा है। हम सब चाहते हैं कि 8वीं अनुसूची में इसे मान्यता मिले, इसके लिए हम सहमति का प्रयास कर रहे हैं। जैसे ही हमारी सहमति बनेगी इस दिशा में आगे कदम बढ़ाया जाएगा। इंडिगो संकट को लेकर मेघवाल ने कहा कि कल यह लोकसभा में मामला उठा था। नागरिक उड्डयन मंत्री ने इस पर जवाब दिया था, जिसके बाद सुधार हुआ है। आगे तेजी से इस व्यवस्था में सुधार होगा।
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा पर मेघवाल ने कहा कि भारत के संबंध बड़े देशों के साथ मजबूत हैं। हमारी इकोनॉमी बढ़ रही है। भारत दुनिया में चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था है। अब तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। ऐसे में हमारे द्विपक्षीय संबंध हर देश से अच्छे होने चाहिए। रूस हमारा पुराना मित्र राष्ट्र है। उनकी यात्रा सफल रही है।
------------------
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश