मप्र के उज्जैन महाकाल मंदिर में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग रहेगी बंद

06 Dec 2025 19:04:00
महाकाल का विशेष श्रृंगार


उज्जैन, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग मंदिर में 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक प्रतिदिन भोर में होने वाली भस्म आरती की ऑनलाइन बुकिंग बंद कर दी है। महाकाल मंदिर समिति ने यह निर्णय नव वर्ष पर दर्शन करने के लिए आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लिया है। इस दौरान केवल ऑफलाइन बुकिंग के आधार पर ही श्रद्धालु भस्म आरती में शामिल हो सकेंगे।

मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने शनिवार को बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में अंग्रेजी नव वर्ष पर भारी भीड़ उमड़ती है। नव वर्ष पर 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच लगभग 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का अनुमान है। भीड़ को व्यवस्थित रखने, सुरक्षा और दर्शन व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने नव वर्ष पर महाकालेश्वर मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को सुझाव दिया है कि वे पहले से योजना बनाएं और समय से पहुंचकर ऑफलाइन बुकिंग कराएं, ताकि भस्म आरती व दर्शन में कोई दिक्कत न आए।

प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि नव वर्ष पर श्रद्धालु त्रिवेणी संग्रहालय से एंट्री कर महाकाल लोक होते हुए मान सरोवर और फिर टनल से होते हुए गणेश मंडपम से दर्शन कर एग्जिट टनल से बाहर होते हुए बछड़े गणेश मंदिर के सामने से बाहर होंगे। इस दौरान ऑफलाइन व्यवस्था के तहत एंट्री मिलेगी। एक दिन पहले आकर फॉर्म भरने होंगे, अनुमति दर्शनार्थियों की संख्या के आधार पर ही मिल सकेगी।

उल्लेखनीय है कि नव वर्ष के मौके पर महाकाल मंदिर में देशभर से भक्तों का सैलाब उमड़ता है। इसी को देखते हुए मंदिर समिति ने दर्शन एवं भस्म आरती प्रबंधन में विशेष बदलाव लागू किए हैं। सुरक्षा व व्यवस्थापन के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती और रूट प्लान तैयार किया है। जो भक्त बिना परमिशन के भी भस्म आरती दर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए मंदिर समिति ने चलित भस्म आरती व्यवस्था भी शुरू की है। भक्त लाइन में लगकर दूर से भस्म आरती के दर्शन कर सकेंगे, जिससे भीड़ में भी दर्शन सुचारू रूप से हो सकें।

_________________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0