मध्य प्रदेश के राजभवन का नाम बदला, अब हुआ लोक भवन

06 Dec 2025 18:21:00
पुरानी पट्टिका हटाकर ‘लोक भवन’ की नई पट्टिका लगाते हुए


राज्यपाल से मिले मुख्यमंत्री


भोपाल, 06 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित राजभवन का नाम बदल दिया गया है। अब यह लोक भवन हो गया है। दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दोपहर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलागात की, इसके बाद राजभवन के मुख्य द्वार पर लगी पुरानी पट्टिका हटाकर ‘लोक भवन’ की नई पट्टिका लगा दी गई।

दरअसल, केंद्र सरकार ने दो दिन पहले देशभर के राजभवनों का नाम बदलकर ‘लोक भवन’ करने का निर्णय लिया था। इसके बाद माना जा रहा था कि मध्य प्रदेश में भी जल्द राजभवन का नाम बदल जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को लोकभवन पहुंचे और राज्यपाल मंगुभाई पटेल से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल को पुष्प-गुच्छ भेंटकर अभिवादन किया। राज्यपाल पटेल ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव से राज्य के विकास एवं जनकल्याण संबंधी विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद राज्यपाल मंगुभाई पटेल की उपस्थिति में ‘राज’ शब्द हटाकर ‘लोक’ लिखने की प्रक्रिया पूरी की गई और इसी के साथ मध्य प्रदेश में राजभवन को आधिकारिक रूप से लोक भवन के नाम से दर्ज कर लिया गया है। मध्य प्रदेश में नया नाम लागू होते ही अब राज्यपाल निवास ‘लोक भवन’ के नाम से जाना जाएगा।

आठ राज्य-एक केंद्र शासित प्रदेश बदल चुके हैं नाम

गौरतलब है कि पिछले वर्ष राज्यपालों के सम्मेलन में यह सुझाव दिया गया था कि ‘राजभवन’ नाम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है, इसलिए इसे लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप ‘लोक भवन’ किया जाए। केन्द्र सरकार के निर्देश पर पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम, उत्तराखंड, ओडिशा, गुजरात और त्रिपुरा अपने राजभवन का नाम पहले ही लोक भवन कर चुके हैं। वहीं लद्दाख में उपराज्यपाल के निवास को ‘लोक निवास’ नाम दिया गया है। यह कदम देश को औपनिवेशिक प्रतीकों और नामों से मुक्त करने के व्यापक अभियान का हिस्सा माना जा रहा है।

___________

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Powered By Sangraha 9.0