दक्षिण-पूर्वी अलास्का में 7.0 तीव्रता का भूकंप, इसके बाद 20 बार हिली धरती

07 Dec 2025 13:12:01
सांकेतिक।


जुनो (अलास्का), 07 दिसंबर (हि.स.)। दक्षिण-पूर्वी अलास्का में स्थानीय समयानुसार शनिवार दोपहर भूकंप का शक्तिशाली झटका महसूस किया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.0 मापी गई। इसके बाद कम से कम 20 और झटके महसूस किए गए। 7.0 तीव्रता का भूकंप का केंद्र अलास्का की राजधानी जुनो से लगभग 230 मील उत्तर-पूर्व में था। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।

फॉक्स न्यूज की रिपोर्ट में कहा गया कि यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे और यूनिवर्सिटी ऑफ अलास्का के भूकंप केंद्र के अनुसार, शनिवार दोपहर के आसपास अमेरिका-कनाडा सीमा के पास दक्षिण-पूर्वी अलास्का में 20 से ज्यादा बार भूकंप आया। 7.0 तीव्रता के भूकंप के बाद 5.3 तीव्रता और 5.0 तीव्रता के भूकंप के झटके भी महसूस किए गए।

भू वैज्ञानिकों के अनुसार यह झटके अमेरिका के अलास्का राज्य और कनाडा के युकोन क्षेत्र की सीमा पर एक पहाड़ी पर कम आबादी वाले इलाके में आए। इनमें से कुछ की तीव्रता तो मात्र3.3 रही। अमेरिकी सुनामी चेतावनी प्रणाली के अनुसार सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

Powered By Sangraha 9.0