छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में खड़े ट्रेलर से तेज रफ्तार कार टकराई, पांच की माैत

युगवार्ता    07-Dec-2025
Total Views |
ट्रेलर से टकराई तेज रफ्तार कार


रायपुर, 07 दिसंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिला में शनिवार देर रात एनएच-43 में पतराटोली के पास तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना दुलदुला थाना क्षेत्र में हुई है।

बताया जा रहा है कि कार कुनकुरी से जशपुर जा रही थी, तभी हादसा हो गया। मृतक जशपुर जिले के चराईडांड़ इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। दुलदुला थाना प्रभारी केके साहू ने बताया कि मृतकों के लिए परिजनों से संपर्क किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल

Tags