
वाराणसी, 09 दिसम्बर (हि. स.)। कोडीन कफ सिरप मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है। इस बार मामला मान सम्मान और जांच से जुड़ा है। पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर के दो वीडियो जारी कर पुलिस महानिदेशक से जांच की मांग की गई, तो वाराणसी के हिन्दू युवा वाहिनी के मंडल अध्यक्ष एवं नेता अम्बरीश सिंह भोला ने चौक थाना में छवि धूमिल करने पर पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी के विरुद्ध तहरीर देकर एफआईआर दर्ज करा दी।
वाराणसी के चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने पत्रकारों को बताया कि अम्बरीश सिंह भोला की तहरीर मिली है। बीएनएस की धारा 196, 229, 356 (2) और 356(3) के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रकरण की जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पूर्व पुलिस अधिकारी अमिताभ ने कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार में दर्ज हुए मुकदमे में आरोपित फरार शुभम जायसवाल के साथ अम्बरीश सिंह भोला का नाम जोड़ते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की। अमिताभ ने दो वीडियो की बात करते हुए एक वीडियो को कोडीन सिरप सप्लाई वाला बताया था, जो अम्बरीश सिंह के मकान का होने का दावा किया गया था।
कोडीन कफ सिरप मामले में आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ दयाशंकर मिश्र का भी बयान सामने आया। पत्रकारों को डॉ दयाशंकर ने बताया कि कोडीन कफ सिरप के अवैध कारोबार पर प्रदेश सरकार की नजर है और जांच चल रही है। जो भी कारोबारी जांच में गलत पाया जा रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आरोपित, उनके सहयोगी या संरक्षणदाता बच नहीं पाएंगे। उनके विरुद्ध भी सरकार कार्रवाई कराएगी।
बता दें कि कोडीन कफ सिरप के मुकदमे में आरोपित शुभम के आरोपित पिता भोला प्रसाद गिरफ्तार हो चुके हैं। शुभम फरार है और उसने एक वीडियो जारी कर खुद को बेकसूर बताया है। इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी फरार शुभम जायसवाल को तलब किया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र