छत्तीसगढ़: अगवा ठेकेदार का शव बीजापुर के जंगल में मिला

08 Dec 2025 11:43:00
ठेकेदार इम्तियाज अली के शव के पास मिला परचा


-रविवार को नक्सलियों ने किया था अगवा

बीजापुर/रायपुर , 8 दिसंबर (हि.स.)।छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित पामेड़ थाना क्षेत्र में आज (सोमवार) सुबह जंगल से सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज अली का शव पुलिस ने बरामद किया है। बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि की है। शव के पास नक्सलियों का एक परचा मिला है। ठेकेदार उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार इम्तियाज अली रविवार को निर्माण कार्य का निरीक्षण करने गए थे इसी दौरान नक्सलियों ने उन्हें और उनके सहयोगी को घेर लिया और अपने साथ जंगल ले जाने लगे। इसी दौरान ठेकेदार का साथी नक्सलियों के चंगुल से भाग निकला और नजदीकी सुरक्षा कैंप पहुंच कर पुलिस को घटना की सूचना दी।

बीजापुर पुलिस ने जानकारी दी है कि सूचना मिलने के तुरंत बाद सर्च ऑपरेशन चलाकर अगवा ठेकेदार की तलाश शुरू की। सोमवार सुबह सर्च ऑपरेशन के दौरान जंगल से ठेकेदार इम्तियाज अली का शव बरामद हुआ है। उनकी बेरहमी से गला काटकर हत्या की गई है। शव के पास पर्चा भी मिला है, जिसमें नक्सलियों ने सड़क निर्माण कार्य का विरोध किया गया है। परचा नक्सलियों के पामेड़ एरिया कमेटी ने जारी किया है। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और क्षेत्र में सर्च अभियान जारी है ।

हिन्दुस्थान समाचार / केशव केदारनाथ शर्मा

Powered By Sangraha 9.0